deltin33 Publish time Yesterday 22:56

डंपर से बिखरे रोड़ी क्रेशर को उठाने की मची होड़, केएमपी एक्सप्रेसवे पर हुआ था भीषण हादसा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Mewat-1768930257785.webp

बिखरे पड़े सामान को लूटने की होड़ मची। जागरण



संवाद सहयोगी, तावड़ू। कुछ लोग अभी भी आपदा में अवसर तलाश रहे हैं। रविवार की सुबह जो केएमपी एक्सप्रेसवे पर पांच वाहन आपस में भिड़े थे उसमें बिखरे पड़े सामान को लूटने की होड़ मची हुई है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पड़े सामान की निगरानी शुरू कर दी है।

बता दें कि इस हादसे में दो लोगों की जिंदा जलकर दो की मौत हो गई थी और अमेज़न कंपनी का करोड़ों रुपये का सामान आग की भेंट चढ़ गया था। लेकिन हादसे के बाद घटनास्थल पर बिखरे बचे हुए सामान और डंपर से गिरे रोड़ी-क्रशर की लूट ने मानवता को शर्मसार कर दिया है।

स्थानीय निवासियों ने हादसे के तुरंत बाद ही घटनास्थल पर पहुंचकर अमेज़न के जले पैकेज्ड सामान, इलेक्ट्रानिक आइटम्स और अन्य सामग्रियों को उठाना शुरू कर दिया। कई लोग इसे अपने साथ ले गए, जबकि कुछ ने ट्रैक्टर-ट्राली के जरिए बड़े पैमाने पर रोड़ी और क्रशर का माल भरकर ले जाने की कोशिश की।

सोमवार को भी एक्सप्रेसवे के बीच डिवाइडर पर ट्रैक्टर खड़ा करके रोड़ी भरते हुए लोगों को देखा गया, जिससे तेज रफ्तार वाहनों के बीच बड़ा हादसा होने का खतरा पैदा हो गया था। जैसे ही यह मामला केएमपी ट्रैफिक थाना प्रभारी कृष्ण कुमार दहिया के संज्ञान में आया, उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर निगरानी शुरू कर दी है।

हादसे के बाद एक्सप्रेसवे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। तावडू सीमा क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा अपनी सुविधा के लिए बनाए गए अवैध कटों की संख्या काफी अधिक है। एक्सप्रेसवे की दोनों तरफ लगी रेलिंग जगह-जगह टूटी हुई है,जो तेज रफ्तार वाहनों के लिए बड़ा खतरा बनी हुई है।

इसके अलावा, लंबे समय से यहां लाइटिंग व्यवस्था पूरी तरह खराब पड़ी है, जिसकी वजह से रात के समय और घने कोहरे में दृश्यता लगभग शून्य हो जाती है। रोड सेफ्टी एजेंसी की ओर से इस सेक्शन में केवल हल्के वाहनों को उठाने वाली एक हाइड्रा उपलब्ध है, जबकि भारी वाहनों के लिए निजी हाइड्रा की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में आपात स्थिति में काफी देरी हो जाती है।

एचएसआईआईडीसी के अधिकारी प्रवीण बेनीवाल ने बताया कि टूटी हुई रेलिंग की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है और अवैध कटों को स्थायी रूप से बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार टोल प्लाजा के आधार पर एक हाइड्रा हमेशा तैनात रहती है और जरूरत पड़ने पर निजी हाइड्रा को तुरंत बुलाया जाता है। अधिकारी ने आश्वासन दिया कि एक्सप्रेसवे की समग्र सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जल्द ही व्यापक कदम उठाए जाएंगे।
Pages: [1]
View full version: डंपर से बिखरे रोड़ी क्रेशर को उठाने की मची होड़, केएमपी एक्सप्रेसवे पर हुआ था भीषण हादसा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com