ओडिशा में मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, बचाई गई दो लड़कियां; एक तस्कर गिरफ्तार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Odisha-News-(32)-1768930714919.webpमानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, अनुगुल। ओडिशा के बौध जिले में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह के मंसूबों पर पानी फेरते हुए दो युवतियों को सुरक्षित बचा लिया है। यह गिरोह भोली-भाली युवतियों को बेहतर रोजगार और सुख-सुविधाओं का लालच देकर दूसरे राज्यों में सौदा करने का काम करता था। पुलिस ने इस मामले में एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
ऐसे हुआ खुलाशा
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के एक ग्रामीण इलाके से कुछ युवतियों को अवैध रूप से राज्य से बाहर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने संदिग्ध ठिकानों पर निगरानी बढ़ाई और जाल बिछाकर मुख्य आरोपी को उस समय दबोच लिया जब वह युवतियों को जिले की सीमा से बाहर ले जाने की तैयारी में था।
जांच में बड़े नेटवर्क का संकेत
पकड़े गए आरोपी से कड़ी पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, इन युवतियों को राजस्थान ले जाने की योजना थी, जहाँ इन्हें ऊंचे दामों पर बेचे जाने की आशंका है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस गिरोह ने अब तक कितनी लड़कियों को अपना शिकार बनाया है और ओडिशा के बाहर इनके संपर्क किन-किन लोगों से हैं।
स्थानीय एजेंटों पर पुलिस की नजर
जांच अधिकारी ने बताया कि इस रैकेट में कुछ स्थानीय एजेंट भी शामिल हैं जो गरीब परिवारों की पहचान करते हैं और उन्हें पैसों का लालच देकर उनकी बेटियों को बाहर भेजने के लिए मनाते हैं। पुलिस ने बताया कि बचाई गई युवतियों की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच है।आरोपी के पास से कुछ संदिग्ध दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आईपीसी और मानव तस्करी निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सामाजिक संगठनों ने की सराहना
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय सामाजिक संगठनों ने सराहना की है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति रोजगार के नाम पर संदिग्ध तरीके से युवतियों को बाहर ले जाने का प्रयास करे, तो तुरंत नजदीकी थाने में इसकी सूचना दें।
Pages:
[1]