deltin33 Publish time Yesterday 22:56

NCR में बदलेगा मौसम, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Jagran-News-(198)-1768931357302.webp



जागरण.संवाददाता, नारनौल। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढाव देखने को मिल रहा है। मौसम विशेषज्ञ डाक्टर चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में एक कमजोर पश्चिमी हरियाणा एनसीआर दिल्ली से आगे निकल गया है। उसके पिछे पिछे एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सोमवार की रात को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने आने वाले दो दिनों के दौरान हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी।

इस दौरान केवल एक दो स्थानों पर छिट-पुट बूंदाबांदी की ही सम्भावना है। क्योंकि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में यह मौसम प्रणाली कमजोर बनीं हुई है। साथ ही पिछली पश्चिमी मौसम प्रणाली की वजह से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में धीरे धीरे दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से पूरे इलाके में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के तेवरों को ढीला कर दिया है।

सोमवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में कहीं भी शीत लहर और शीत दिवस की स्थिति देखने को नहीं मिली।

उन्होेंने बताया कि पूरे इलाके में मौसम आमतौर पर परिवर्तन शील बना हुआ है। कहीं बादलवाही तों कहीं सुबह के धंटो में धुंध कोहरा देखने को मिल रहा है। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में सुबह के धंटो आज हरियाणा के पश्चिमी तथा दक्षिणी हिस्सों में शांत हवाओं और नमी की मात्रा में बढ़ोतरी से सुबह के धंटो में धुंध कोहरा देखने को मिल रहा है। आने वाले दो दिनों तक हरियाणा एनसीआर दिल्ली में इसी तरह की मौसम स्थितियां बनीं रहेंगी सम्पूर्ण इलाके में दिन और रात के तापमान सामान्य से अधिक बने हुए हैं। परन्तु 22 जनवरी के बाद हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

बताया गया कि आने वाले दिनों में विशेषकर 22 जनवरी के बाद तथा फरवरी महीने की शुरुआत तक बीच-बीच में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी । साथ ही बीच बीच में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। कहीं पर बूंदाबांदी की गतिविधियां और तेज़ गति की हवाओं के साथ गरज चमक के साथ एक दो स्थानों पर छिट-पुट ओलावृष्टि की गतिविधियों को नकारा नहीं जा सकता। परन्तु उसके बाद ठंड एक बार फिर से अपने तेवरों को दिखाएगी। हालांकि आज 19 जनवरी से लेकर 21 जनवरी को कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में बादलों की आवाजाही और केवल एक दो स्थानों पर छिट-पुट बूंदाबांदी की गतिविधियों की सम्भावना बन रही है।

कमजोर पश्चिमी मौसम प्रणालीयों से लगातार नमी की मात्रा बढ़ने से हवाएं शांत बनीं रहीं है। तो कहीं कहीं विशेषकर हरियाणा के पश्चिमी तथा दक्षिणी हिस्सों में आंशिक कोहरा भी देखने को मिलेगा। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में शीतलहर की स्थिति देखने को नहीं मिलेगी। पूरे इलाके में दिन तथा रात के तापमान में बदलाव आयेगा।

उन्होनें बताया कि सोमवार को जिला महेंद्रगढ़ में आज सुबह के धंटो में कहीं हल्का तो कहीं सघन कोहरा छाया रहा। जिससे पूरे इलाके में दृश्यता घटकर मात्र 0-30 मीटर दर्ज हुई है । हालांकि शहरों में यह दृश्यता 0-50 मीटर दर्ज हुई है। जबकि खुलें स्थानों और खेत-खलिहानो में दृश्यता कम रही। जिसकी वजह से आमजन अस्त-व्यस्त रहा तथा यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई परिवहन के साधन रेंगने को मजबूर रहें। सोमवार को जिला महेंद्रगढ़ में दिन और रात के तापमान में बढ़त जारी है। हालांकि सुबह के समय हल्की ठंड के तेवर बरकरार है। जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल तथा महेंद्रगढ़ के दिन और रात के तापमान क्रमशः ,20.5 ,6.0डिग्री सेल्सियस और 23.1,7.8,डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । जो सामान्य से अधिक बने हुए हैं।
Pages: [1]
View full version: NCR में बदलेगा मौसम, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com