LHC0088 Publish time Yesterday 23:26

राजस्थान: जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर वाहनों के उड़े परखच्चे, हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत; 16 घायल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/jagran-photo-1768932297582.webp

जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे पर हादसे में चार की मौत, 16 घायल (फोटो- एक्स)



जागरण संवाददाता, जोधपुर। जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे-125 पर मुलानाडा रायल्टी नाके के पास मंगलवार को एक डंपर और बस की भिड़ंत में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का शिकार हुए सभी यात्री गुजरात के निवासी हैं। वे रामदेवरा में बाबा रामदेव मंदिर के दर्शन कर जोधपुर के रास्ते गुजरात लौट रहे थे।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। जोधपुर के एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डा विकास राजपुरोहित ने हादसे में चार की मौत और 16 के घायल होने की पुष्टि की है। दो घायल यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक, बस में गुजरात के अरावली और साबरकांठा जिलों से महिलाओं और बच्चों समेत 47 यात्री सवार थे। यह हादसा शाम करीब 4:30 बजे हुआ।

बताया जा रहा है कि उल्टी दिशा से तेज गति में आ रहे डंपर ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और फिर बस से आमने-सामने टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कई यात्री बस के अंदर फंस गए। शुरुआती जांच में डंपर की तेज गति को हादसे का कारण माना जा रहा है।
खड़े ट्रेलर में कार घुसने से यूपी के तीन की मौत

जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर चंदवाजी के निकट सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर में अनियंत्रित कार के घुसने से उसमें सवार उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी बसंती, उनके पुत्र विवेक कुमार और पुत्रवधू पूजा सिंह की मौत हो गई। हादसे में विकास, अदिति, निक्की, सिबू, कुकु, अंशू एवं दीपराज गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग आपस में स्वजन हैं।

चंदवाजी पुलिस थाना अधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि मंगलवार सुबह दिल्ली की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकरा गई। घायलों से पूछताछ में पता चला कि कार में सवार सभी लोग खाटूश्याम मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे। माना जा रहा है कि कार चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ।
Pages: [1]
View full version: राजस्थान: जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर वाहनों के उड़े परखच्चे, हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत; 16 घायल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com