BPSC बिहार खेल सेवा परीक्षा: 29-30 जनवरी को होगी लिखित परीक्षा, एडमिट कार्ड 22 को
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/bpsc-1768936109557.webpजागरण संवाददाता, पटना। बीपीएससी द्वारा खेल विभाग, बिहार के अधीन बिहार खेल सेवा संवर्ग में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 29 व 30 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 22 जनवरी को जारी किया जाएगा।
एडमिट कार्ड वेबसाइट https://bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login से डाउनलोड कर सकते हैं। जिला खेल पदाधिकारी, सहायक निदेशक (खेल-युवा), व्याख्याता के रिक्त पदों पर बहाली के लिए यह परीक्षा 29 और 30 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा पटना जिला मुख्यालय में आयोजित होगी।
आयोग ने स्पष्ट किया कि परीक्षा दो दिनों में अलग-अलग पालियों में संपन्न कराई जाएगी। 29 जनवरी को वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, खेल, खेल प्रशिक्षण, खेल मनोविज्ञान एवं मानव शरीर रचना विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे बजे तक आयोजित होगी।
दूसरी पाली में खेल प्रबंधन एवं संचार प्रौद्योगिकी, खेल प्रशिक्षण सिद्धांत, मीडिया, खेल संघ, खेल संस्थान व खेल अवार्ड से जुड़े विषय शामिल रहेंगे। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से चार बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद 30 जनवरी को सामान्य हिंदी (विषय वस्तुनिष्ठ) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 30 जनवरी को एक पाली में ही सुबह 10 बजे से एक बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- दरभंगा में इंटर कालेज शतरंज प्रतियोगिता में सीएम साइंस कालेज ने मारी बाजी
यह भी पढ़ें- बिहार से दिल्ली तक खुशी की लहर, नितिन नवीन बने भाजपा अध्यक्ष, मुजफ्फरपुर में जश्न
यह भी पढ़ें- हावड़ा से जमालपुर आ रही सुपर एक्सप्रेस के कोच से मिला लावारिस बैग, पिस्तौल-कट्टा, मैगजीन और कारतूस बरामद
Pages:
[1]