deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

नालंदा में नर्सिंग होम की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, एंबुलेंस में 4 घंटे तक शव को घुमाते रहे कर्मी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/dead-body-1768937169375.webp

सांकेतिक तस्वीर



संवाद सूत्र, बिंद। स्वास्थ्य व्यवस्था और मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला बिंद थाना क्षेत्र स्थित निजी नर्सिंग होम में सामने आया है। निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान लापरवाही ने 19 वर्षीय प्रसूता सोनम कुमारी और नवजात की जान ले ली। घटना के बाद अस्पताल कर्मी अपनी करतूत छिपाने के लिए शव को एंबुलेंस में रखकर चार घंटे तक यहां-वहां घुमाते रहे। जब उन्हें अपने बचाव का उपाय नहीं सूझा तो वे फरार हो गए।

इसमें एक आशा की भूमिका भी सामने आई है। थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि बिचौलिये के माध्यम से मरीजों को निजी क्लिनिक तक पहुंचाने के खेल की जांच में पुलिस जुट गई है। नर्सिंग होम के सभी कर्मी फरार हो गए हैं। स्वजन की ओर से आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक वर्ष पूर्व हुई थी सोनम की शादी

मृतका खानपुर गांव निवासी सचिन कुमार की पत्नी सोनम कुमारी है। उसका मायका शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना अंतर्गत स्थना गांव में है। एक साल पहले उसकी शादी हुई थी। प्रसव पीड़ा होने पर सोमवार की शाम बिंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।

स्वजन का आरोप है कि वहां मौजूद आशा कार्यकर्ता ने उन्हें बहला-फुसाकर बेहतर इलाज का हवाला दिया और पास के ही एक नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया। स्वजन के मना करने के बावजूद अस्पताल कर्मियों ने जबरन आपरेशन किया, जो जानलेवा साबित हुआ।
मौत के बाद किया रेफर करने का नाटक

मौत के बाद नर्सिंग होम की संवेदनहीनता पराकाष्ठा पर रही। मृतका के चाचा अनिल पासवान ने बताया कि मौत को छिपाने के लिए आनन-फानन में जच्चा-बच्चा को पटना रेफर करने का नाटक किया गया। एंबुलेंस कर्मी करीब चार घंटे तक शव को लेकर सड़कों पर घूमते रहे।

हद तो तब हो गई जब पेट्रोल पंप पर एंबुलेंस बदलकर शव को वापस लाकर छोड़ दिया गया और डाक्टर व कर्मी फरार हो गए। गौर हो कि बिंद पीएचसी के ठीक बगल में बिना निबंधन नर्सिंग होम का संचालन हो रहा था। नर्सिंग होम के बोर्ड पर कई डाक्टर के नाम लिखे हैं, लेकिन घटना के बाद कोई भी सामने नहीं आया। आपरेशन के लिए 25 हजार रुपये की मांग भी की गई थी।
आशा की पहचान में जुटा विभाग

बिंद पीएचसी प्रभारी डा. उमाकांत ने बताया कि आशा कार्यकर्ता की पहचान की जा रही है। फिलहाल, वह फरार है। साथ ही अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम की भी जांच की जा रही है। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि कब से अस्पताल के बगल में नर्सिंग होम का संचालन हो रहा था। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया।
Pages: [1]
View full version: नालंदा में नर्सिंग होम की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, एंबुलेंस में 4 घंटे तक शव को घुमाते रहे कर्मी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com