Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

मुजफ्फरपुर की रोहुआ रोड पर जलजमाव और अधूरी सड़क का काम, विभाग की लापरवाही उजागर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Muzaffarpur-News-(33)-1768939031582.webp

बेला मोड़ पर सालों भर जमा रहता गंदा पानी। फोटो जागरण



जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। इमली चौक से रोहुआ मुशहरी की ओर निकलने वाली सड़क बीते कई सालों से खराब है। बेला मोड़ के पास सालों भर गंदा पानी जमा रहता है। बेला मोड़ के पास नाला नहीं होने के कारण वहां आसपास के घरों का गंदा पानी सालों भर सड़क पर जमा रहता है। सड़क इतनी भयावह हो चुकी है, कि यहां से आने-जाने वाले अधिकतर लोग दुर्घटना के शिकार होत हैं, लेकिन इस रोड की मरम्मत कराने के लिए आज तक किसी ने पहल नहीं की।

गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में इमली चौक से बेला मोड़ तक करीब 900 मीटर सड़क बनाने का कार्य शुरू तो हुआ, लेकिन पानी जमा वाले जगह को छोड़ दिया गया। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इस सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग की ओर से किया गया था, लेकिन विभाग के अधिकारी को निर्माण कार्य के बारे में पता ही नहीं है। हालत यह है कि आधी-अधूरी बनी सड़क भी तीन महीने ही जगह-जगह से उखड़ने लगी है।
रामकृपाल नगर मोहल्ले तक पीचिंग कर छोड़ा

इमली चौक से बेला मोड़ तक करीब 900 मीटर तक सड़क बनाने का कार्य शुरू हुआ। आधा बन भी गया, लेकिन रामकृपाल नगर मोहल्ले तक पीचिंग कर छोड़ दिया। जहां पर छोड़ दिया, वहां पर जलनल योजना के अंतर्गत पानी का पाइप लाइन जो गया हुआ है, वह फट गया है। इसके करण वहां पर जलजमाव होने से सड़क पर गड्ढा हो गया है। वार्ड-49 के पार्षद पिंकी साह ने जिला प्रशासन से जांच की मांग की है।
पथ निर्माण विभाग को पता ही नहीं कि सड़क कब बनी

इधर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता गणेश जी ने कहा कि बेला-रोहुआ रोड की पिचिंग पिछले महीना हुआ यह पता नहीं है, लेकिन उस सड़क को पथ निर्माण विभाग ने ही बनवाया है। सड़क के उत्तर तरफ बुडको नाली बनाएगी और सड़क के दक्षिण तरफ पथ निर्माण विभाग नाली के साथ सड़क बनाएगी। उसके बाद बेला मोड़ के समीप जलजमाव की स्थिति खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इसपर करीब 14 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने का प्राक्कलन तैयार किया है।
Pages: [1]
View full version: मुजफ्फरपुर की रोहुआ रोड पर जलजमाव और अधूरी सड़क का काम, विभाग की लापरवाही उजागर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com