लखनऊ की दो कंपनियों ने भी की थी कफ सीरप की सप्लाई, ED की जांच में खुलासा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/cough-syrup-(1)-1768933635901.webpराज्य ब्यूरो, लखनऊ। कफ सीरप तस्करी मामले में लखनऊ की दो दवा कंपनियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। इन कंपनियों ने कफ सीरप सिंडिकेट से जुड़े आलोक सिंह और अमित टाटा के साथ मिलकर करीब चार करोड़ रुपये के कफ सीरप की सप्लाई आरोपितों को की थी।
ईडी ने दोनों दवा कंपनियों के संचालकों को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन दोनों के संचालक फरार हो गए हैं। वहीं ईडी की टीमें कफ सीरप सिंडिकेट के मास्टर माइंड शुभम जायसवाल की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
ईडी ने कफ सीरप मामले में मनी लांड्रिंग को लेकर शुभम जायसवाल, अमित टाटा, आलोक सिंह व विभोर राणा सहित अन्य आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। ईडी आरोपितों की संपत्तियों का पता लगा रहा है। फिलहाल ईडी के रडार पर आलोक सिंह की कोठी है।
आरोपितों ने कफ सीरप की सप्लाई के लिए कागजों पर कई फर्जी कंपनियां खुलवाई थीं। जीएसटी से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ की दो दवा कंपनियां भी कफ सीरप की सप्लाई करती थीं।
यह जानकारी ईडी को मिलने के बाद ईडी ने संबंधित कंपनियों के संचालकों की तलाश शुरू कर दी है। इन कंपनियों से लिए गए कफ सीरप भी बांग्लादेश भेजे गए थे।
Pages:
[1]