मानकर में बंद घर व मंदिर में चोरी से लोगों में आक्रोश
https://www.jagranimages.com/images/jagran_logo.webpमानकर में बंद घर व मंदिर में चोरी से लोगों में आक्रोश
जागरण संवाददाता, दुर्गापुर : पूर्व बर्द्धमान जिला के गलसी-एक ब्लाक अंतर्गत मानकर के बोटूक कालोनी में चोरों के दुस्साहस ने सनसनी फैला दी है। बेखौफ बदमाशों ने एक ही रात में एक बंद घर और मंदिर को निशाना बनाया। घटना की शिकार रूपा दास ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ रहती हैं और ट्यूशन पढ़ाकर गुजर-बसर करती हैं। वे पिछले दो दिनों से घर पर नहीं थीं। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और घर में रखे नकद, सोने-चांदी के जेवर व पीतल के बर्तन पर हाथ साफ कर दिया। पीड़िता ने बताया कि चोर उनकी जीवन भर की जमा-पूंजी ले गए। चोरों ने पास स्थित एक मंदिर को भी नहीं बख्शा और वहां से चांदी के ठाकुर जी की मूर्ति चोरी कर ली। एक साथ दो वारदातों से ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने इलाके में पुलिस गश्त नहीं होने की शिकायत करते हुए अब अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं ग्राम पहरेदारी शुरू करने की बात कही है। सूचना मिलने पर बुदबुद थाने की पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
Pages:
[1]