deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

UP पॉलिटेक्निक 2026-27 का शैक्षणिक कैलेंडर जारी, अब हर सेमेस्टर में 90 दिन की पढ़ाई अनिवार्य

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/02_02_2025-bihar_news_2_23877443_195943884-1768936748567.webp



राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश की सभी राजकीय, अनुदानित और निजी क्षेत्र की पालिटेक्निक संस्थाओं के लिए शैक्षणिक सत्र 2026-27 का शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है।

तय कैलेंडर के अनुसार अब पढ़ाई, परीक्षा और परिणाम समय पर पूरे कराए जाएंगे, ताकि छात्रों को आगे की पढ़ाई और रोजगार में कोई परेशानी न हो। हर सेमेस्टर में 90 दिन की पढ़ाई अनिवार्य होगी। अभी तक शैक्षणिक कैलेंडर नियमित न होने से छात्रों को कम समय मिलता था।

नए प्रवेश लेने वाले छात्रों की पढ़ाई भी एक जुलाई से शुरू होगी। शैक्षणिक सत्र नियमित होने से छात्रों को चरणबद्ध तरीके से पाठ्यक्रम पूरा करने का अवसर मिलेगा और शिक्षकों के लिए भी समय प्रबंधन आसान होगा। इससे परीक्षा और मूल्यांकन की प्रक्रिया भी सुचारू रूप से संचालित हो सकेगी।

प्राविधिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव नरेंद्र भूषण की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना काल के कारण शैक्षणिक सत्र प्रभावित हुआ था, जिससे छात्रों को कई तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ीं। इन समस्याओं से बचने के लिए अब निश्चित समय-सारिणी लागू की गई है, ताकि छात्र समय पर शिक्षा पूरी कर सकें।

प्राविधिक शिक्षा परिषद की विनियमावली के अनुसार प्रत्येक सेमेस्टर में न्यूनतम 90 प्रभावी शैक्षणिक दिन अनिवार्य होंगे। प्राविधिक शिक्षा निदेशक को निर्देश दिए गए हैं कि सभी पालिटेक्निक संस्थानों में इस कैलेंडर का कड़ाई से पालन कराया जाए, ताकि पढ़ाई, परीक्षा और परिणाम में किसी तरह की देरी न हो।
इस बार ये रहेगा शैक्षणिक सत्र-

विषम सेमेस्टर में एक जुलाई से 30 अक्टूबर तक पठन पाठनः

नव प्रवेशित छात्रों की पढ़ाई: एक जुलाई से
परीक्षा फार्म भरने की तिथि: एक से 15 अक्टूबर
सैद्धांतिक परीक्षाएं: एक से 20 नवंबर
प्रयोगात्मक परीक्षाएं: 21 नवंबर से 5 दिसंबर
परिणाम घोषित: 31 दिसंबर तक

सम सेमेस्टर में 15 दिसंबर से 15 अप्रैल तक पठन पाठन:

परीक्षा फार्म भरने की तिथि: एक से 12 फरवरी
सैद्धांतिक परीक्षाएं: 20 अप्रैल से 10 मई
प्रयोगात्मक परीक्षाएं: 11 से 20 मई
परिणाम घोषित: 30 जून तक

वार्षिक प्रणाली वाले पाठ्यक्रम:

पठन-पाठन: एक जुलाई से 20 मार्च
परीक्षा, मूल्यांकन व अन्य प्रक्रिया: मार्च के बाद
परिणाम घोषित: 30 जून तक
Pages: [1]
View full version: UP पॉलिटेक्निक 2026-27 का शैक्षणिक कैलेंडर जारी, अब हर सेमेस्टर में 90 दिन की पढ़ाई अनिवार्य

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com