deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

IND vs NZ 1st T20I Match Preview: वनडे में मिली हार का बदला चुकता करने उतरेगा भारत, वर्ल्ड कप की तैयारी पर होंगी नजरें

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/IND-vs-NZ-(1)-1768912774424.webp

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच आज



पीटीआई, नागपुर: न्यूजीलैंड के विरुद्ध बुधवार से शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की नजरें न सिर्फ टीम की जीत पर होंगी, बल्कि अपने आक्रामक बल्लेबाजी अंदाज से नेतृत्व को मजबूती देने पर भी होंगी। यह सीरीज तीन हफ्ते बाद होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले भारत के लिए अंतिम रिहर्सल मानी जा रही है।

तिलक वर्मा की सर्जरी के कारण इशान किशन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिलेगा। इसका मतलब है कि सूर्यकुमार चौथे नंबर पर ही उतरेंगे। इस स्थिति में श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है। मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इशान को नंबर तीन पर उतरेंगे। वह टी-20 विश्व कप की टीम में शामिल हैं और ये हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें पर्याप्त मौके मिले। हमें टी-20 विश्व कप से पहले उन्हें समय देने की जरूरत है। वह करीब डेढ़ साल से भारतीय टीम के लिए नहीं खेले हैं, लेकिन उन्होंने घरेलू स्तर पर काफी रन बनाए हैं। दुर्भाग्य से तिलक टीम में नहीं है, इसलिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए इशान सबसे उपयुक्त बल्लेबाज हैं।
कप्तान सूर्य की अग्निपरीक्षा

2024 में कप्तानी संभालने के बाद से सूर्यकुमार के नेतृत्व में भारत का जीत प्रतिशत 72 से अधिक रहा है। हालांकि, लंबे समय तक टीम की सफलता ने कप्तान के खराब व्यक्तिगत फॉर्म को ढक दिया था, लेकिन अब यह चिंता का विषय बन चुका है। 2025 में सूर्यकुमार ने 19 मैचों में सिर्फ 218 रन बनाए हैं, बिना किसी अर्धशतक के और लगभग 123 की स्ट्राइक रेट के साथ। घरेलू मैदान पर विश्व कप खिताब बचाने की उम्मीदों का दबाव सूर्यकुमार पर साफ नजर आ रहा है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अब यह समझ लिया है कि कड़े लेंथ की सीधी गेंदें उन्हें शांत रख सकती हैं, वहीं उनकी कलाई की स्थिति को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं।

खराब फॉर्म वाला कप्तान ड्रेसिंग रूम में सम्मान खो सकता है, जो किसी भी टीम के लिए अच्छा संकेत नहीं होता। न्यूजीलैंड के विरुद्ध भारत का टी20 रिकॉर्ड मजबूत रहा है। सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने 25 में से 18 मैच जीते हैं, जिसमें अभिषेक शर्मा की तूफानी शुरुआत और वरुण चक्रवर्ती की मिडल ओवरों की रहस्यमयी गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा है।
हार्दिक, बुमराह और वरुण की वापसी

इस सीरीज में हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह की वापसी हो रही है, जिन्होंने वनडे सीरीज के दौरान आराम लिया था। हार्दिक टीम को संतुलन देते हैं, जबकि बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। साथ ही, वरुण चक्रवर्ती भी टीम में लौट रहे हैं, जिनकी 7वें से 15वें ओवर के बीच की गेंदबाजी मैच का रुख पलट सकती है। भारतीय टीम पर हालांकि विश्व कप में अपने खिताब का बचाव करने और घरेलू धरती पर खेलने का दबाव होगा और सूर्यकुमार न्यूजीलैंड के विरुद्ध सीरीज से पहले इन बातों पर जरूर गौर कर रहे होंगे।

न्यूजीलैंड की टीम काफी मजबूत है और उसने पिछले एक साल में कई उपलब्धियां हासिल की है जिसमें भारत के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करना और वनडे सीरीज जीतना भी शामिल है। न्यूजीलैंड की टीम में डेवोन कान्वे, कप्तान मिचेल सैंटनर, जैकब डफी, डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स जैसे मजबूत खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड ने 2024 टी-20 विश्व कप के बाद खेले गए 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 13 में जीत हासिल की है। ऐसे में यह सीरीज भारत के लिए विश्व कप से पहले कड़ी परीक्षा साबित होगी।
टीमें :

भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा।

न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, बेवोन जैकब्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिंसन, जिमी नीशम, ईश सोढी, जैक फॉक्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र, काइल जेमीसन, मैट हेनरी, जैकब डफी, क्रिस्टियन क्लार्क।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: टी20 सीरीज से पहले बढ़ी न्यूजीलैंड की टेंशन, चोटिल हुआ बहुत बड़ा खिलाड़ी; खेलने पर सस्पेंस

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st T20 Playing-11: श्रेयस अय्यर को मिलेगी जगह या बाजी मार ले जाएंगे ईशान किशन? जानिए कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11
Pages: [1]
View full version: IND vs NZ 1st T20I Match Preview: वनडे में मिली हार का बदला चुकता करने उतरेगा भारत, वर्ल्ड कप की तैयारी पर होंगी नजरें

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com