रिक्शाडीह में बनेगा अत्याधुनिक बस स्टैंड, मेयर-डीएम की बैठक में भागलपुर के विकास पर मंथन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Bhagalpur-News-(40)-1768954521469.webpभागलपुर के रिक्शाडीह में बनेगा हाईटेक बस स्टैंड। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर को जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड की सौगात मिल सकती है। इसको लेकर मंगलवार को मेयर डा. बसुंधरा लाल ने जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी से उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की। बैठक में शहर के समग्र विकास, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और लंबित योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में रिक्शाडीह क्षेत्र में सुविधायुक्त हाईटेक बस स्टैंड निर्माण का प्रस्ताव प्रमुख रहा। मेयर ने कहा कि वर्तमान में शहर में बसों के अव्यवस्थित परिचालन के कारण जाम की समस्या बनी रहती है और यात्रियों को काफी असुविधा होती है। रिक्शाडीह में आधुनिक बस स्टैंड बनने से यातायात व्यवस्था सुचारु होगी, ट्रैफिक दबाव कम होगा और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत संचालित परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई। मेयर ने लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समय-सीमा के भीतर पूरा कराने का आग्रह किया, ताकि शहरवासियों को लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से भागलपुर की पहचान एक आधुनिक और सुव्यवस्थित शहर के रूप में मजबूत होगी। बैठक में जल निकासी व्यवस्था, सड़कों के सुदृढ़ीकरण, स्ट्रीट लाइट और सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बरसात के मौसम में जलजमाव से बचाव के लिए नालों की सफाई और आवश्यक सुधार कार्य समय पर पूरा करने पर जोर दिया गया।
मुलाकात के बाद मेयर ने कहा कि नगर निगम का लक्ष्य भागलपुर को स्मार्ट, स्वच्छ और व्यवस्थित शहर बनाना है। हाईटेक बस स्टैंड के निर्माण से परिवहन व्यवस्था मजबूत होगी और व्यापार व रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने प्रस्तावों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है। जिलाधिकारी ने भी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देकर विकास योजनाओं को गति देने की बात कही।
Pages:
[1]