उधार के पांच सौ रुपये मांगने पर दुकानदार को कार सवार युवकों ने बेरहमी से पीटा, हालत गंभीर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Crime-(23)-1768955643419.webpकार सवार युवकों ने उधार के पांच सौ रुपये मांगने पर दुकानदार को बुरी तरह से पीटा।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। कार सवार युवकों ने उधार के पांच सौ रुपये मांगने पर दुकानदार को बुरी तरह से पीटा। युवकों ने दुकानदार को राड और डंडे से मारा। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर डबुआ थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपित अभी पुलिस की पकड़ से बाहर बताए जा रहे हैं।
डबुआ कालोनी में रहने वाले नंद किशोर की मोबाइल की दुकान है। उसी गली में केशव त्यागी ने फास्ट फूड की दुकान है। केशव त्यागी नंद किशोर की दुकान पर अक्सर मोबाइल ठीक करवाने के लिए आता जाता रहता है। केशव पर शिकायतकर्ता के 500 रुपये बकाया था। दो दिन पहले केशव गली के कोने पर खड़ा था।
उसी दौरान वहां पर नंदकिशोर ने आकर केशव से अपना उधार मांग लिया। जिससे केशव को गुस्सा आ गया। उसने नंदकिशोर को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद वहां से चला गया। कुछ देर बाद ही केशव अपने भाई आदित्य और मोहित के साथ नंदकिशोर की दुकान पर आया और उसको राड और डंडे से मारना शुरू कर दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपितों ने दुकानदार को बुरी तरीके से मारा। इसके बाद गंभीर अवस्था में उसको छोड़कर चले गए। दुकानदार को इलाज के लिए बीके अस्पताल में दाखिल कराया गया।। जहां से उनको दिल्ली सफदरजंग रेफर कर दिया गया। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
Pages:
[1]