कानपुर में सहायक अध्यापक परीक्षा सॉल्वर गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड राजीव कुमार गिरफ्तार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/girftaar-1760583326661-1768942114078.webpजागरण संवाददाता, कानपुर। सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा में साल्वर बैठाने के मामले में पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है।
बिहार का रहने वाला राजीव कुमार इस पूरे नेटवर्क को संचालित कर रहा था और वही साल्वर को परीक्षा केंद्र तक लेकर आया था। कैंट पुलिस ने मंगलवार देर रात उसे गिरफ्तार किया है, जबकि फतेहपुर की युवती की तलाश जारी है।
शनिवार को माल रोड स्थित एबी विद्यालय में आयोजित सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक की परीक्षा के दौरान एक छात्रा के फिंगरप्रिंट मेल न खाने पर कक्ष निरीक्षक ने मजिस्ट्रेट को सूचना दी। छात्रा फतेहपुर के खागा निवासी रेनू यादव के नाम से केंद्र पर परीक्षा देने पहुंची थी।
उसकी पहचान झारखंड के गिरिडीह की रहने वाली शिखा कुमारी के रूप में हुई, जिसे मौके पर गिरफ्तार कर कैंट थाने भेजा गया था। एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय ने बताया कि शिखा कुमारी को परीक्षा देने के लिए बिहार का राजीव कुमार शहर लेकर आया था और प्रारंभिक जांच में वही गिरोह का मास्टरमाइंड के रूप में सामने आया है। आशंका है कि इस गिरोह ने अन्य परीक्षाओं में भी साल्वर बैठाए हैं।
आरोपित से पूछताछ कर सौदे की रकम, रेनू यादव और शिखा कुमारी के बीच संपर्क तथा गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
Pages:
[1]