Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

भागलपुर में पानी के सैंपल की होगी हर दिन जांच, नगर निगम भेजेगा लैब

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Bhagalpur-News-(41)-1768955688456.webp

निगम में सशक्त स्थायी समिति की बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त और समिति के सदस्य। फोटो जागरण



जागरण संवाददाता, भागलपुर। नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को मेयर डा. बसुंधरा लाल की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई। बैठक में दैनिक जागरण द्वारा चलाए गए हर बूंद हो स्वच्छ, हर घूंट हो स्वस्थ अभियान का असर दिखा। मेयर के साथ ही वार्ड पार्षद प्रीति शेखर ने जल की गुणवत्ता का सवाल उठाया। निर्णय लिया गया कि अब प्रतिदिन पानी का सैंपल जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।

नगर आयुक्त किसलय कुशवाहा ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं घर-घर जाकर पानी जांच करेंगी। खराब गुणवत्ता की शिकायत पर सैंपल की जांच लैब में कराई जाएगी। नगर आयुक्त ने कहा, विभिन्न योजनाओं के फंड मार्च में वापस लौटने नहीं देंगे। पंचम वित्त आयोग की राशि निगम कोष में है, जो विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी। लेखा शाखा से पूरा ब्योरा मांगा गया है। जलापूर्ति मद में 18 करोड़ है।
आवारा कुत्तों के आतंक से मिलेगी निजात

वार्ड दो के चंपानगर में आवारा कुत्ते के वैक्सिन व बंध्याकरण को लेकर स्थल चिह्नित किया गया है। एक सप्ताह में एजेंसी का चयन होगा। बैठक में सफाई पर भी गंभीर चर्चा हुई। नई एजेंसी के चयन के लिए विभाग के माडल प्रारूप का अध्ययन होगा। 20 बड़े शहरों के सफाई कार्य का अध्ययन एक्सपर्ट कंसल्टेंट करेंगे। इसके लिए चार सदस्यीय टीम बनेगी। टीम स्थानीय जरूरत का आकलन करेगी। 20 दिनों में अध्ययन रिपोर्ट के बाद एक माह में निविदा होगी।
अतिक्रमण मुक्त होंगी निगम की जमीन

निगम की सभी जमीन की रिपोर्ट बुधवार को सौंपने का निर्देश दिया गया। पीपरपांती की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। जहां भी वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य हुआ है, टीम उसकी जांच करेगी। इसके बाद ही भुगतान होगा। स्मार्ट सिटी से बने वेंडिंग जोन नगर निगम हैंडओवर लेगा। वहीं कंपनीबाग तालाब से अतिक्रमण हटाया जाएगा। नगर निगम का स्थापना दिवस 15 अप्रैल को मनाया जाएगा। शहर में अब बिना अनुमति के पोस्टर व बैनर लगाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज होगी। राजनीतिक दलों के लिए भी बैनर पोस्टर लगाने के लिए निगम से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। नियम की अनदेखी पर 10 लाख रुपये तक जुर्माना भरना होगा।
योजनाओं पर हुआ मंथन

शहर के विभिन्न पोलों पर नई लाइटें लगाने और खराब पड़े उपकरणों की मरम्मत का कार्य स्थानीय बाजार से कोटेशन के आधार पर कराए जाएंगे। एस्सल कंपनी का मेंटेनेंस दर अधिक है। 25 जनवरी तक लोहिया पुल पर व अन्य खराब लाइट मरम्मत का निर्देश दिया। विभिन्न शाखाओं के डेटा संग्रहण के लिए नया साफ्टवेयर होगा। सभी प्रभारी को अलग मोबाइल मिलेगा, जिस पर जनता शिकायत दर्ज कराएगी।
बुनियादी ढांचा और विकास कार्य

योजना में विलंब करने वाले संवेदक पर कार्रवाई होगी। अब योजना का पूरा डैशबोर्ड बनेगा, जिसमें लंबित, कार्यरत व पूरा हो चुके कार्यों का ब्योरा रहेगा। गेंदखाना मैदान के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। वहीं, टीएनबी कालेजिएट पार्क की निविदा का पुनर्निविदा का आदेश दिया गया।
खराब वाहन ठीक होंगे व नए संसाधनों की खरीद

स्वास्थ्य और जलकल शाखा की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए ट्रैक्टर, हाइड्रोलिक ट्रैक्टर, ट्रेलर, 200 डस्टबिन, मोबाइल टायलेट, वाटर स्प्रिंकल, 20 आटो टिपर और विभिन्न क्षमता के मोटर पंप व पैनल स्टार्टर जैसे उपकरणों की खरीदारी होगी। खराब जेटिंग मशीन को स्थानीय मिस्त्री से ठीक कराया जाएगा। मरम्मत कराकर खराब वाहनों को उपयोग में लाया जाएगा।
Pages: [1]
View full version: भागलपुर में पानी के सैंपल की होगी हर दिन जांच, नगर निगम भेजेगा लैब

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com