deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

UP Weather Update: लखऊ समेत पूरब से पश्चिम तक बारिश के आसार, तापमान में हो सकती है गिरावट

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/up-weather-update--1768920841631.webp

सांकेत‍िक तस्‍वीर।



जागरण संवाददाता, लखनऊ। पिछले तीन-चार दिन शीतलहर एवं कोहरा से राहत है। बुधवार को भी राजधानी समेत ज्यादातर जिलों में धूप निकलेगी, जिससे दिन और रात का तापमान सामान्य रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से लखनऊ और आसपास सहित प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वर्षा का सिलसिला 25 जनवरी तक जारी रहने का पूर्वानुमान है। बारिश के दौरान अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में तीन-चार डिग्री सेल्सियस गिरावट हो सकती है। 26 जनवरी से मौसम साफ हो जाएगा।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद हवा के दिशा परिवर्तन और आसमान साफ होने से पश्चिमी एवं मध्यवर्ती जिलों में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई। लखनऊ समेत पूर्वी यूपी में आगामी 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान के सामान्य के आसपास या इससे अधिक रहने के आसार हैं, कोहरा का असर अब खत्म होने की उम्मीद है।

शुक्रवार को राजधानी के अलावा, अयोध्या, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, उन्नाव, अमेठी, कानपुर, सीतापुर, रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और आसपास के जिलों में बारिश होगी। पश्चिमी जिलों में मेरठ, हापुड़, अलीगढ़, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुरादाबाद, संभल और आसपास के क्षेत्रों में बरसात के आसार हैं।

इसकी शुरुआत गुरुवार रात से हो सकती है। 24 जनवरी को इसमें कमी के बाद 25 जनवरी को मौसम शुष्क हो जाने से रात के पारा में चार डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है। अगले सप्ताह से दिन और रात का तापमान सामान्य रहने की पूरी संभावना है।

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट परिसर में दबिश डालने गए तीन पुलिसकर्मी सस्‍पेंड, अलग-अलग दो मुकदमे दर्ज
Pages: [1]
View full version: UP Weather Update: लखऊ समेत पूरब से पश्चिम तक बारिश के आसार, तापमान में हो सकती है गिरावट

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com