deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

बिहार के पहाड़ी इलाकों में सालों से पानी की मारामारी, गर्मी से पहले बोरिंग-पाइपलाइन से राहत देने की तैयारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Nawada-News-(12)-1768943433116.webp

पहाड़ी इलाके में आबादी के बीच पेयजल सुविधा दिलाने को बन रही योजना। फोटो जागरण



अमरेन्द्र कुमार मिश्र, नारदीगंज( नवादा)। नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में पेयजल संकट को दूर करने के लिए योजना बनाई जा रही है। विभाग की कोशिश है कि इस बार गर्मी के सीजन से पहले इलाके में जल आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करा लिया जाए। पाइप लाइन के जरिए पानी पहुंचाने से लेकर बोरिंग कराने की योजना विभागीय स्तर से बन रही है।

जल संकट प्रभावित इलाकों की बात करें तो प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र सुंदरवन, सीतारामपुर, गोपालनगर, राजीव नगर, जनकपुर, पचेया पहड़तली, विजय नगर आदि गांव है। जहां गर्मी शुरू होते ही पेयजल संकट उत्पन्न होने लगता है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए भटकना पड़ता है। इलाके में मेहनत मजदूरी करने वाले लोग हैं। क्षेत्र में अनुसूचित जातियों की बहुलता है।

नारदीगंज प्रखंड के डोहरा, हड़िया व पेश पंचायत के करीब एक दर्जन गांवों में गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या विकराल हो जाती है। इन गांवों में करीब 10 हजार की आबादी है। ज्यादातर लोग मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं। लेकिन पानी की समस्या हर साल इन्हें परेशान करती है। फिलहाल गांवों में पहाड़ी चापाकल व कहीं-कहीं कुआं की सुविधा है। गर्मी में ये चापाकल पानी छोड़ देते हैं।

सीतारामपुर गांव के बुंदेल मांझी बताते हैं कि इलाके में अब तक जो भी नल-जल योजना बनाई गई वह बहुत कारगर नहीं है। इस पर ध्यान देने किी जरूरत है। लोग दूर से पानी लाते हैं। वहीं हड़िया पंचायत में दैनिक जागरण पंचायत क्लब के सदस्य मनोज राजवंशी कहते हैं कि अनुसूचित जाति वाले सभी गांव-टोलों में पानी की बेहतर सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए।
बोरिंग करा पाइप लाइन के जरिये समस्या समाधान की हो रही कोशिश: जेई

पेयजल संकट दूर करने को लेकर पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता सुनील कुमार ने कहा फलडु गांव में बोरिंग करके पाइप लाइन के जरिये सुंदरवन गांव से लेकर विजयनगर गांव तक पेयजल आपूर्ति कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाएगा। अभी इन सभी गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिए सर्वे का कार्य हुआ है। सर्वे का प्रतिवेदन विभाग को समर्पित किया गया है।

इस पहाड़ी इलाकों में विभागीय स्तर पर कार्य होने की उम्मीद जताई गई है। कनीय अभियंता ने कहा की नारदीगंज प्रखंड में कोसला पंचायत में वार्ड संख्या तीन,सात,11 ए और 11 बी,नारदीगंज पंचायत के वार्ड आठ,नौ, इचुआ करना में वार्ड नौ और 13 ,ओड़ो में वार्ड दो और 13,मसौढ़ा में वार्ड एक बी ,13 ,सात, आठ,10,11,12,13 और 14 में भी पेयजल समस्या का समाधान किया जाएगा।
इचुआ करना पंचायत के वार्ड नौ में कराई गई है बोरिंग

इचुआ करना पंचायत के वार्ड नौ में बोरिंग हो गई है। इसके अलावा मसौढ़ा पंचायत के वार्ड आठ में बोरिंग होना शुरु हुआ है। अन्य वार्ड में तीन माह के भीतर बोरिंग ,पाइप लाइन बिछाकर समेत अन्य समस्या समाधान किया जाएगा। बता दें कि नारदीगंज प्रखंड क्रियान्वयन समन्वय समिति( 20 सूत्री) की 16 जनवरी 2026 को हुई बैठक में पेयजल संकट का मुद्दा सदन में उठाया गया था।

विधान पार्षद अशोक कुमार ने कहा था कि नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों में पेयजल संकट की बात सामने आ रही है। वनगंगा से जेठियन सड़क मार्ग में पहाड़ी इलाके में बसे अनुसूचित गांव में पेयजल संकट की समस्या रहती है। यहां पेयजल की समस्या दूर कराई जाए।

कहुआरा पंचायत के भट्ट बिगहा में पेयजल संकट की बात कही गई थी। उक्त गांव में पीएचईडी विभाग से अविलम्ब बोरिंग कर ग्रामीणों की समस्या दूर करने का निर्देश दिया गया था। इन सबके बाद विभागीय अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से पेयजल संकट से निपटारे में जुट गए हैं।
Pages: [1]
View full version: बिहार के पहाड़ी इलाकों में सालों से पानी की मारामारी, गर्मी से पहले बोरिंग-पाइपलाइन से राहत देने की तैयारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com