झारखंड निकाय चुनाव की घोषणा से पहले हर हाल में पूरा हो शिशु पंजी सर्वे, शिक्षा परियोजना निदेशक ने दिए निर्देश
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/shishu-panjee-survey-1768962223264.webpझारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक ने निकाय चुनाव की घोषणा से पहले शिशु पंजी सर्वे पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
राज्य ब्यूरो,रांची। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शशि रंजन ने जिलों में शिशु पंजी सर्वे में देरी पर नाराजगी प्रकट की है। उन्होंने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से सभी जिलों के डीईओ और डीएसई के साथ हुई समीक्षा बैठक में हर हाल में सभी जिलों में निकाय चुनाव की घोषणा से पहले शिशु पंजी सर्वे पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।
राज्य परियोजना निदेशक ने डहर 2.0 पोर्टल के माध्यम से हो रहे शिशु पंजी सर्वे की धीमी गति पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि किसी भी वक़्त निकाय चुनाव की घोषणा हो सकती है।
छात्रों की प्रगति का निरंतर आकलन का निर्देश
ऐसे में पदाधिकारी लापरवाही न बरतें और समय रहते शिशु पंजी का कार्य पूरा करे। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में प्री बोर्ड-1 और 2 के परिणामों के आधार पर छात्रों के लिए विशेष रेमिडियल कक्षाओं के संचालन और छात्रों की प्रगति का निरंतर आकलन के निर्देश दिए।
उन्होंने बजट सत्र से पूर्व पारा शिक्षकों, बीआरपी व सीआरपी के मानदेय भुगतान से संबंधित मामलों को त्वरित निष्पादित करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि बीआरपी, सीआरपी के प्रमाणपत्रों के सत्यापन का कार्य किया जाना था। इसकी समय सीमा पूरी हो चुकी है। जिन जिलों ने सत्यापन का कार्य अबतक पूरा नहीं किया है वे एक से दो दिन के अंदर पूरा कर लें।
टास्क पूरा नहीं करनेवाले डीईओ के विरुद्ध होगी कार्रवाई
27 जनवरी से पूर्व यह टास्क पूरा नहीं करनेवाले डीईओ के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी जिलों को सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में समय पर नामांकन प्रक्रिया शुरू करने और शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आवासीय विद्यालयों में कंप्यूटर आपरेटर और शिक्षकों नियुक्ति की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने नवनियुक्त सहायक आचार्यों का पंजीकरण जल्द से जल्द ई-विद्यावाहिनी में कराने के भी निर्देश दिए।
Pages:
[1]