deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

Delhi AQI: दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI पहुंचा 343, GRAP-4 लागू

Delhi AQI: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को सुबह 6:05 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 343 रहा, जो \“बहुत खराब\“ श्रेणी में बना हुआ है। हालांकि, मौसम में थोड़ा बदलाव देखा गया। NCR में पड़ रही तेज ठंड में कुछ कमी आई और तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगा।



राजधानी के अधिकांश क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता \“बहुत खराब\“ बताई गई, जबकि कई स्थानों को \“खराब\“ श्रेणी में रखा गया।



\“बहुत खराब\“ वायु गुणवत्ता वाले क्षेत्र (AQI 300–400)




संबंधित खबरें
IIT Kanpur Student Suicide: IIT कानपुर के पीएचडी छात्र ने की आत्महत्या, छठी मंजिल से कूदकर दी जान, कैंपस में शोक अपडेटेड Jan 21, 2026 पर 8:15 AM
IndiGo: 10 फरवरी के बाद अपनी उड़ानें घटाएगी इंडिगो, DGCA के नए ड्यूटी नियमों का असर अपडेटेड Jan 20, 2026 पर 10:58 PM
हाथ में सिगरेट, तेज म्यूजिक और 140 की स्पीड में कार... एक गलती और चली गई चार दोस्तों की जान अपडेटेड Jan 20, 2026 पर 9:59 PM

दिल्ली के कई इलाकों में इस समय वायु गुणवत्ता \“बहुत खराब\“ है, जहां CPCB द्वारा निर्धारित सुरक्षित सीमा से कहीं अधिक AQI स्तर मौजूद है।



[*]जहांगीरपुरी – AQI 395
[*]रोहिणी – AQI 391
[*]आनंद विहार – AQI 391
[*]वजीरपुर – AQI 388
[*]बवाना – AQI 384




अन्य जिन इलाकों में वायु गुणवत्ता \“अत्यंत खराब\“ बताई जा रही है, उनमें मुंडका (381), आर के पुरम (378), पंजाबी बाग (377) और द्वारका सेक्टर-8 (377) शामिल हैं।



मध्य और पूर्वी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पहले जैसा ही बना हुआ है, जिनमें ITO (372), विवेक विहार (372), चांदनी चौक (370) और पटपड़गंज (370) शामिल हैं।



अन्य क्षेत्र जो \“बहुत खराब\“ श्रेणी में हैं



[*]JLN स्टेडियम – AQI 335
[*]शादीपुर – AQI 328
[*]दिलशाद गार्डन – AQI 322
[*]मंदिर मार्ग – AQI 305
[*]आईआईटी दिल्ली – AQI 303
[*]खराब वायु गुणवत्ता वाले क्षेत्र (AQI 201–300)




कुछ स्थानों पर वायु गुणवत्ता थोड़ी बेहतर है, लेकिन AQI \“खराब\“ श्रेणी में है:



[*]पूसा (IMD) – AQI 299
[*]मथुरा रोड – AQI 294
[*]लोधी रोड – AQI 289
[*]IGI एयरपोर्ट (टी3) – AQI 289
[*]आया नगर – AQI 288
[*]नजफगढ़ – AQI 273
[*]NSIT द्वारका – AQI 262
[*]श्री अरबिंदो मार्ग – AQI 248




CPCB एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) मानक



CPCB के अनुसार, 0 से 50 के बीच का AQI \“अच्छा\“, 51 से 100 \“संतोषजनक\“, 101 से 200 \“मध्यम\“, 201 से 300 \“खराब\“, 301 से 400 \“बहुत खराब\“ और 401 से 500 \“गंभीर\“ माना जाता है।



दिल्ली-NCR में GRAP 4 लागू



वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में तत्काल प्रभाव से श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRAP) का चरण IV लागू कर दिया है। यह कदम वायु गुणवत्ता में आई तीव्र गिरावट के बाद उठाया गया है, मंगलवार को दिल्ली का AQI 400 तक पहुंच गया, जिससे प्रदूषण का स्तर अत्यंत खराब श्रेणी में आ गया।



प्रतिबंधों के तहत, आवश्यक वस्तुओं या आवश्यक सेवाओं का परिवहन करने वाले ट्रकों को छोड़कर, बीएस-IV ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।



इसके अलावा, GRAP के स्टेज-1, 2 और 3 के तहत पहले से लागू सभी रोकथाम और सख्त कदम भी जारी रहेंगे।



यह भी पढ़ें: Delhi AQI: NCR में जहरीली हवा का पहरा, गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर; दिल्ली-नोएडा में भी AQI 400 पार
Pages: [1]
View full version: Delhi AQI: दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI पहुंचा 343, GRAP-4 लागू

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com