deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

तेलंगाना में अब 100 कुत्तों को जहर देकर मारा, सरपंच समेत 3 गिरफ्तार; शवों की तलाश जारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Stray-Dogs-1768965513105.webp

तेलंगाना में 100 कुत्तों की मौत। प्रतीकात्मक तस्वीर



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना में एक बार फिर भारी संख्या में आवारा कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया गया। हैदराबाद से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रंगारेड्डी जिले में 100 कित्तों को जहर दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। इससे पहले तेलंगाना में ही 500 कुत्तों को मारने का मामला सामने आया था।

तेलंगाना पुलिस को शक है कि कुत्तों की हत्या पेशेवर लोगों से करवाई गई है। गांव के सरपंच और उनके सहयोगियों के इशारे पर 100 कुत्तों को जहर दिया गया है। पुलिस ने सरपंच समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला

स्ट्रे एनिमल फाउंडेशन ऑफ इंडिया की मुदावत प्रीति ने इस घटना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने PCA (Prevention of Cruelty to Animals) अधिनियम की धारा 3(5) और धारा 11(1)(a)(i) के तहत तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें सरपंच के साथ वार्ड सदस्य और ग्राम सचिव का नाम भी शामिल है।

ये मामला 19 जनवरी का है। पुलिस को शक है कि कुत्तों को जहर देकर मारने के बाद उनके शवों को गांव के बाहर दफना दिया गया। SHO नंदेश्वर रेड्डी के अनुसार, “हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। हम वो जगह ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, जहां कुत्तों को दफनाया गया है।“
कैसे घूमी शक की सुई?

प्रीति का कहना है कि गांव से अचानक कई कुत्ते गायब हो गए। जब गांव के लोगों से इसके बारे में पूछा गया, तो उन्होंने विरोधाभासी बयान देना शुरू कर दिया, जिससे शक यकीन में बदलने लगा। हमें शक था कि जहरीला इंजेक्शन देकर कुत्तों को मारा गया है। वार्ड सदस्य अदुलपुरम गौतम ने इस बात का खुलासा किया कि, कुत्तों को पहले बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया और फिर उन्हें जहरीले पदार्थ के इंजेक्शन दिए गए, जिससे कुत्तों की मौत हो गई।
Pages: [1]
View full version: तेलंगाना में अब 100 कुत्तों को जहर देकर मारा, सरपंच समेत 3 गिरफ्तार; शवों की तलाश जारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com