रात में फोन आने पर घर से निकले युवक की तेज वाहन से टक्कर में दर्दनाक मौत, पुलिस कर रही वाहन की तलाश
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/accident-1768965528278.webpसांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पटना सिटी। बाईपास थाना क्षेत्र के श्री गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ में सतीचौरा के समीप चौक थाना क्षेत्र के बटाव कुआं मोहल्ला निवासी मोहम्मद शमीम के 28 वर्षीय पुत्र मोहम्मद साबिर की मौत अज्ञात वाहन से कुचल कर हो गई।
स्वजनों ने बताया कि सोमवार की रात लगभग सवा दस बजे फोन आने के बाद साबिर घर से स्कूटी लेकर निकला। कुछ ही दूरी पर जाने के बाद द्रुत गति के वाहन के धक्के से उसकी मौत हो गई। लगभग साढ़े दस बजे हुई दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्वजन व बाईपास थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची।
बाईपास थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि किस वाहन से दुर्घटना हुआ है यह स्पष्ट नहीं है। प्रथम दृष्टया आशंका है कि तेज गति के वाहन ने स्कूटी सवार को कुचल दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया ।
पांच भाइयों में सबसे बड़ा था मृतक
यातायात पुलिस ने बताया कि धक्का मारने वाले वाहन का पता किया जा रहा है। मृतक के भाई शहजादा उर्फ बिट्टू ने बताया कि पांच भाइयों में साबिर सबसे बड़ा था। सोमवार की रात लगभग दस बजे फोन आने पर घर से निकलने के दौरान मां नासरीन खातून ने पूछा कि ठंड के मौसम में रात में कहां जा रहे हो ? इसपर भाई ने ऑफिस से फोन आने की बात कहकर निकल गया।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/21/template/image/C-430-1-PAT1089-341956-1768965897558.jpg
उसके कुछ ही देर बाद दुर्घटना की जानकारी मिली। स्वजनों ने बताया कि चार छोटे भाईयों में बिटटू, सैफ, कल्लू और साहिल है। भाई के अनुसार मृतक साबिर निजी कंपनी में कार्यरत था।
Pages:
[1]