deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

और कसेगा डॉ. रमीज पर शिकंजा! यौन शोषण मामले में एसएन मेडिकल कॉलेज ने एसटीएफ को सौंपे 13 साल के रिकॉर्ड

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/sn-medical-college-agra-1768968051891.webp



जागरण संवाददाता, आगरा। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लखनऊ की रेजिडेंट महिला डॉक्टर के यौन शोषण और मतांतरण के आरोपित डॉ. रमीजुद्दीन नायक उर्फ रमीज की कुंडली जल्द तैयार होने वाली है। एसटीएफ मुख्यालय से मांगा गया 13 साल का रिकॉर्ड एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मंगलवार को उपलब्ध करा दिया। इसमें एमबीबीएस छात्रों के साथ ही एमडी और एमएस छात्र भी शामिल हैं। एसटीएफ अब रमीज के करीबियों के बारे में जानकारी जुटाएगी।
केजीएमयू में लव जिहाद और मतांतरण मामले की जांच कर रही है एसटीएफ

केजीएमयू से पैथोलाजी में एमडी कर रहे डॉ. रमीज ने वर्ष 2012 में एसएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश लिया था। एक वर्ष तक वह कॉलेज के पास ही किराए पर कमरा लेकर रहा था। इसके बाद वर्ष 2013 से वर्ष 2018 तक अधिकारिक रूप से वह हॉस्टल में रहा। पीजी में चयन न होने पर वह छह माह बाद फिर लौटकर आया और हॉस्टल में जूनियर के साथ रहने लगा था।
एसटीएफ मुख्यालय से सात दिन पहले मांगा गया था मेडिकल छात्रों का रिकॉर्ड

दिल्ली धमाके के मामले में पकड़े गए डॉ. परवेज ने भी एसएन मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2012 में प्रवेश लिया था। दोनों इस्लामिक मेडिकाेज वाट्सएप ग्रुप से जुड़े थे। मामले की जांच कर रही एसटीएफ की टीम 13 जनवरी को एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंची और प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता से एमबीबीएस और एमडी व एमएस छात्रों का वर्ष 2012 से 2025 तक का रिकॉर्ड मांगा था।

मंगलवार को एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने 13 वर्ष का पूरा रिकॉर्ड एसटीएफ को सौंप दिया। अब एसटीएफ की टीम इन छात्रों में से रमीज और परवेज के करीबियों के बारे में जानकारी करेगी। वाट्सएप ग्रुप इस्लामिक मेडिकाेज के बारे में भी इनसे जानकारी की जाएगी।
Pages: [1]
View full version: और कसेगा डॉ. रमीज पर शिकंजा! यौन शोषण मामले में एसएन मेडिकल कॉलेज ने एसटीएफ को सौंपे 13 साल के रिकॉर्ड

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com