LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

Vaishali Police Attacked: शराब छापेमारी के दौरान बवाल, पुलिस टीम पर हमला; एक एएसआई सहित तीन पुलिस कर्मी घायल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/vaisali-1768970617395.webp

शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला



संवाद सूत्र, राघोपुर(वैशाली)। राघोपुर प्रखंड के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर पश्चिमी रजिस्ट्री टोला में शराब खरीद-बिक्री की सूचना पर गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस ने दो शराबियों को पकड़ा था, जिन्हें छुड़ाने के लिए भीड़ उग्र हो गई। हमले में एक एएसआई समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए, जबकि हालात बिगड़ने पर एएसआई को आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

जानकारी के अनुसार, एएसआई धीरेंद्र कुमार मंगलवार शाम गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पहाड़पुर पश्चिमी वार्ड संख्या आठ स्थित नवल राय, पिता स्वर्गीय मोसदी राय के घर देशी शराब की बिक्री हो रही है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस बल के साथ वे नवल राय के घर पहुंचे। घर से सटे पलानी में सात-आठ लोग बैठे थे, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने बल के सहयोग से दो व्यक्तियों को पकड़ लिया।

पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान सोनू कुमार (पिता नवल राय) और बिजली राय (पिता योगी राय), दोनों निवासी पहाड़पुर पश्चिमी, थाना जुड़ावनपुर, जिला वैशाली के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने शराब पीने की बात स्वीकार की। इसी दौरान एक व्यक्ति जर्किन में रखी देशी शराब को जमीन पर गिराकर पुलिस को धक्का देते हुए फरार हो गया। पकड़े गए बिजली राय ने भागने वाले का नाम नवल राय बताया।
पुलिस टीम पर हमला, शराबियों को छुड़ा ले गई भीड़

जब पुलिस मौके पर गैलन और शराब का वीडियो बनाने लगी, तभी 30–35 लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ ने धक्का-मुक्की शुरू कर पकड़े गए दोनों शराबियों को छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों को वाहन में बैठाया, लेकिन कुछ लोगों ने वाहन के आगे ठेला लगा दिया और ईंट-पत्थर चलाने लगे। इस हमले में सिपाही सुनील कुमार सिंह, महिला सिपाही मोनिका कुमारी और एएसआई धीरेंद्र कुमार घायल हो गए।

भीड़ यहीं नहीं रुकी। 20–25 लोग पुलिस वाहन पर लटक गए और दोनों पकड़े गए शराबियों को छुड़ाने में सफल हो गए। एएसआई धीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस दौरान 5–6 लोगों ने उन्हें घेरकर मुक्का और लाठी से जानलेवा हमला किया।
आत्मरक्षा में एएसआई ने की हवाई फायरिंग

स्थिति बिगड़ती देख एएसआई ने लगातार भीड़ को चेतावनी दी, लेकिन लोग हथियार छीनने की धमकी देने लगे। अपनी जान बचाने के लिए एएसआई धीरेंद्र कुमार ने पिस्टल से एक राउंड हवाई फायरिंग की। फायरिंग के बाद भीड़ कुछ हद तक तितर-बितर हुई, जिसके बाद पुलिस टीम किसी तरह वहां से निकलकर थाना पहुंची। रास्ते में थानाध्यक्ष अतिरिक्त बल के साथ मिले और सभी घायलों को इलाज के लिए राघोपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फतेहपुर ले जाया गया।
10 नामजद सहित कई अज्ञात पर प्राथमिकी

इलाज के बाद एएसआई के बयान पर 10 नामजद, 3–4 अज्ञात महिलाओं और 15–20 अज्ञात पुरुषों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। नामजद आरोपियों में नवल राय, रामा राय, सन्नी कुमार, विक्रम राय, ओम प्रकाश राय, मुकेश राय, नवल राय की पत्नी माया कुमारी सहित अन्य शामिल हैं। जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ओझा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
Pages: [1]
View full version: Vaishali Police Attacked: शराब छापेमारी के दौरान बवाल, पुलिस टीम पर हमला; एक एएसआई सहित तीन पुलिस कर्मी घायल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com