Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

यूपी के इस जिले में खत्म होगा ट्रैफिक जाम: चौराहों को चौड़ा और सुंदर बनाने की कवायद शुरू

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/sitapur-news-(3)-1768971680321.webp

रोडवेज बस अड्डा जाने वाले मार्ग पर लगी जाम में फंसे वाहन



संवाद सूत्र, जागरण सीतापुर। चौराहों के आसपास अतिक्रमण होने से वह संकरे हो गए हैं, जिससे अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। प्रशासन ने सभी नगर निकायों के प्रमुख चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराकर चौड़ा व सुंदर बनाने की कवायद की है।

इससे यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। पहले चरण में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रारंभ भी की जा चुकी है। दूसरे चरण में अब नगर निकायों के प्रमुख चौराहों चौड़ा कराने की तैयारी है। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने कलेक्ट्रेट सभागार में निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रमुख मार्गों पर लग रहे जाम व अतिक्रमण की स्थिति को लेकर चर्चा की।

उन्होंने सभी नगर निकायों के के प्रमुख मार्गों व चौराहों को अतिक्रमणमुक्त व चौड़ा कराने के निर्देश दिए हैं। विभिन्न मार्गों पर लगने वाले जाम में फंसकर लोग परेशान होते हैं। कभी-कभार एंबुलेंस के जाम में फंसने से मरीज का जोखिम बढ़ता है।

जाम की मुख्य वजह मार्गों व चौराहों पर अतिक्रमण के कारण उनका संकरा होना है। मार्गों व चौराहों अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए जिला प्रशासन काफी सख्त है। दैनिक जागरण ने भी फुटपाथ हमारा है अभियान चलाकर जाम के कारणों और विभिन्न मार्गों पर अतिक्रमण को खबरों के माध्यम से सामने लाने का काम किया था।

जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने भी कार्यभार ग्रहण करते ही अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया था। पहले चरण में सीतापुर नगर पालिका परिषद सहित अन्य निकायों ने काफी हद तक अतिक्रमण हटा भी दिया गया है। अतिक्रमण हटाने के बाद दूसरे चरण में मार्गों व चौराहों को चौड़ा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- यूपी के इन चार जिलों में स्कूलों के उपर से हटेंगी जर्जर एचटी लाइनें, शासन ने बजट किया जारी

महानगर की तर्ज पर बनाए जाएंगे चौराहे

जिले में 11 नगर निकाय हैं। प्रत्येक निकायों में औसतन दस से पंद्रह चौराहे हैं, जिनसे स्थानीय व अन्य स्थानों के लिए आवागमन लगा रहता है। इन सभी चौराहों को महानगरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इससे चौराहे चौड़े तो होंगे ही साथ ही साथ नगर की सुंदरता में भी विकास होगा। इसलिए डीएम ने सभी निकाय के अधिशासी अधिकारियों से प्रमुख मार्गाें व उनके चौराहों की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है।

सीतापुर नगर के चौराहों की हो चुकी नाप

जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद सीतापुर के सभी प्रमुख चौराहों की बीते माह नाप हो चुकी है। बाजार में अतिक्रमण हटाया भी जा चुका है। चौराहों पर अतिक्रणकारियों को चिह्नित कर चेतावनी भी दी जा चुकी है। बहुत जल्द ही इन सभी चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करते हुए चौड़ा व आकर्षक बनाया जाएगा। ताकि वाहनों के आवागमन में कोई दिक्कत न हो और जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके।

यह भी पढ़ें- यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को मिलेगा नया आयाम: 200 छोटे शहरों को \“सेफ सिटी\“ बनाएगी योगी सरकार
Pages: [1]
View full version: यूपी के इस जिले में खत्म होगा ट्रैफिक जाम: चौराहों को चौड़ा और सुंदर बनाने की कवायद शुरू

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com