प्रतीक यादव की विस्फोटक पोस्ट पर अपर्णा चुप, इंस्टाग्राम पर भाजपा अध्यक्ष को दी बधाई
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Aparna-Yadav-Prateek-Yadav-1768971850643.webpराज्य ब्यूरो, लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के छोटे पुत्र प्रतीक यादव और उनकी पत्नी उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के रिश्तों में दरार को उजाकर करने वाली विस्फोटक पोस्ट के बाद फिलहाल कोई नई हलचल नहीं हुई है।
सोमवार को इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट कर अपर्णा यादव को ‘सबसे बड़ी झूठी, स्वार्थी और परिवारिक रिश्ते तोड़ने वाली महिला’ करार देने वाले प्रतीक यादव ने मंगलवार को कोई नई पोस्ट नहीं की। दूसरी तरफ अपर्णा यादव ने इस मामले पर दूसरे दिन भी चुप्पी साधे रखी।
हालांकि, उन्होंने इंस्टाग्राम पर भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन की फोटो पोस्ट कर बधाई दी और अपनी राजनीतिक सक्रियता का संदेश दिया। वहीं परिवार द्वारा प्रतीक यादव का अकाउंट हैक होने की बात कहने के बाद इस संबंध में मंगलवार को भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
अपर्णा वर्ष 2022 में भाजपा में शामिल हुई थीं और वर्तमान में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं। वहीं राजनीतिक परिवार से होने के बावजूद प्रतीक यादव शुरुआत से राजनीति से दूर रहे हैं। सोमवार को प्रतीक यादव के इंस्टाग्राम अकाउंट (@iamprateekyadav) से दो पोस्ट कर अपर्णा पर गंभीर आरोप लगाए गए।
‘ए फैमिली डेस्ट्रायर’ कैप्शन के साथ उनकी फोटो पोस्ट जल्द से जल्द तलाक लेने की बात कही थी। उन्होंने लिखा था कि अपर्णा ने मेरे परिवार के रिश्ते खराब कर दिए। दूसरी पोस्ट में अपनी मां, पिता और भाई के साथ रिश्ते तोड़ने का आरोप लगाते हुए लिखा था कि ‘मैं अपने बच्चे की कसम खाकर कहता हूं कि इससे बड़ा झूठा और स्वार्थी मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखा।’
प्रतीक के अकाउंट पर दोनों पोस्ट अब भी बरकरार हैं और हजारों लोग इसको लाइक कर चुके हैं। बड़ी संख्या में लाेगों ने इन पोस्ट पर प्रतिक्रिया दर्ज कराई है। कुछ इसे राजनीति से जोड़ रहे हैं तो कुछ परिवार में मामला सुलझाने की सलाह दे रहे हैं।
यादव राहुल नाम के यूजर ने लिखा भइया तलाक दे पार्टी में आ जाओ, मैनपुरी की सीट तुम्हारा इंतजार कर रही है। वहीं सुनील यादव.सुल्तानपुरी यूजर ने लिखा गुंजाइश हो तो रिश्ता बचाने की कोशिश कीजिए।
जितिन यादव नाम के यूजर ने लिखा दोनों भाई मिलकर रहो, जो बीच में दरार डाले उसे छोड़ दो। वहीं मंगलवार को भी प्रतीक यादव की दोनों पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होती रहीं। एक्स सहित अन्य प्लेटफार्म पर भी लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं।
इधर, अपर्णा के सोमवार को राज्य से बाहर होने की बात कही गई थी। मंगलवार को उनके विक्रमादित्य आवास के बाहर सन्नाटा पसरा रहा। वह महिला आयोग के कार्यालय भी नहीं पहुंचीं। प्रतीक की पोस्ट को लेकर उनके या उनकी टीम की ओर से कोई प्रतिक्रिया भी जारी नहीं की गई। हालांकि, मंगलवार शाम साढ़े चार बजे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर नितिन नवीन के भाजपा अध्यक्ष बनने संबंधी एक पोस्ट जरूर की।
यह भी पढ़ें- प्रतीक यादव ने अपर्णा को क्यों कहा ‘फैमिली डिस्ट्रॉयर’, कब आई दोनों के रिश्ते के बीच दरार, ये है बड़ी वजह
Pages:
[1]