deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

जम्मू-कश्मीर के डोडा में रात के सन्नाटे में कांपी धरती, 3.4 तीव्रता के भूकंप से सहमे लोग

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Earthquake-News-1768972097459.webp

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार रात 3.4 तीव्रता का भूकंप आया (फोटो: जागरण)



डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, 20 जनवरी 2026 को रात 11:29 बजे 3.4 तीव्रता का भूकंप आया।

इसका केंद्र 32.89° उत्तरी अक्षांश और 75.97° पूर्वी देशांतर पर था, जबकि गहराई 47 किलोमीटर रही। यह झटका डोडा क्षेत्र के आसपास के लोगों को महसूस हुआ, अभी तक किसी तरह के नुकसान या हताहत की कोई खबर नहीं है।
भूकंप आने पर क्या करें और क्या न करें ?

1. झुकें, कवर लें और पकड़कर रखें (Drop, Cover, and Hold On)

गिरने से बचने के लिए अपने हाथों और घुटनों के बल झुक जाएं। अपने सिर और गर्दन को बचाकर रखें और किसी मजबूत फर्नीचर (जैसे टेबल या डेस्क) के नीचे शरण लें। अगर कोई शरण न हो, तो अपने सिर और गर्दन को हाथों से ढककर झुक जाएं।

अगर आप फर्नीचर के नीचे हैं, तो उसे पकड़कर रखें ताकि वह हिल न जाए। यदि आप खुले में हैं, तो वहीं रहें और सिर और गर्दन को ढककर सुरक्षा करें।

2. भाग-दौड़ न करें, जहां हैं वहीं रहें

अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं, तो वहीं रहें। भूकंप के दौरान बाहर भागने से बचें, क्योंकि गिरने वाला मलबा अधिक खतरनाक हो सकता है। खिड़कियों, कांच के दरवाजों या उन चीजों से दूर रहें जो टूटकर गिर सकती हैं।

3. दीवारों और दरवाजों से दूर रहें

दरवाजों या उन दीवारों के पास खड़े न हों जो गिर सकती हैं या क्षतिग्रस्त हो सकती हैं। खिड़कियों और दरवाजों से दूर किसी अंदरूनी कमरे में चले जाएं।

4. अगर आप बाहर हों

इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों और किसी भी गिरने वाली चीज से दूर खुले क्षेत्र में चले जाएं। जब तक झटके बंद न हो जाएं, तब तक खुले में रहें।
Pages: [1]
View full version: जम्मू-कश्मीर के डोडा में रात के सन्नाटे में कांपी धरती, 3.4 तीव्रता के भूकंप से सहमे लोग

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com