उत्तर प्रदेश को मिली एक और सौगात, यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे बनेगा फिनटेक पार्क
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/CM-Yogi-Happy-Face-1768972447814.webpराज्य ब्यूरो, लखनऊ। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र के सेक्टर-11 में 250 एकड़ भूमि पर फिनटेक पार्क विकसित किया जाएगा। इस परियोजना को एक संपूर्ण फाइनेंशियल टेक्नोलाजी इकोसिस्टम के रूप में आकार दिया जा रहा है।
यह \“फिनटेक पार्क’ बैंकिंग से ब्लाकचेन, डिजिटल पेमेंट, इंश्योटेक, इन्वेस्ट टेक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनी ट्रांसफर से जुड़ी कंपनियों के लिए एक साझा मंच प्रदान करेगा। इस परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसकी स्थापना से विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
पुलिस अधिकारियों ने डीजीपी को सौंपे स्काच अवार्ड
पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित समारोह में पुलिस अधिकारियों ने डीजीपी राजीव कृष्ण को स्काच अवार्ड सौंपे। महाकुंभ में भीड़ व सुरक्षा प्रबंधन, पुलिस भर्ती में पारदर्शिता व मेटा सोसाइड अलर्ट को लेकर पिछले सप्ताह पुलिस को यह अवार्ड नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में दिए गए थे।
डीजीपी को अवार्ड देने वाले अधिकारियों में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के डीजी एसबी शिरोडकर, सेनानायक 35वीं वाहिनी अमित कुमार व इंटरनेट मीडिया केंद्र प्रभारी राहुल श्रीवास्तव शामिल थे।
Pages:
[1]