टांडा जंगल से निकलकर नैनीताल हाईवे पर आया बाघ, लोगों ने रात नौ बजे के बाद संभलकर जाने की अपील
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/tigeress-1768972316896.webpलोगों ने रात नौ बजे के बाद संभलकर जाने की इंटरनेट मीडिया में की अपील. Concept Photo
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। टांडा जंगल से निकलकर बाघ नैनीताल हाईवे पर आ गया। यह देख वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने अपने वाहन रोक लिए। बाघ के सड़क क्रास करने के बाद ही वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। साथ ही बाघ देखने वाले लोगों ने रात नौ बजे के बाद नैनीताल रोड पर संभलकर जाने की इंटरनेट मीडिया में पोस्ट भी की है।
पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही नैनीताल जिले में बाघ और तेंदुए लगातार लोगों पर हमले कर रहे है। इससे कई लोगों की जान तो कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए है। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के रुद्रपुर, दिनेशपुर, पंतनगर समेत अन्य क्षेत्र में टांडा जंगल से सटे हुए है। यहां पर हाथी, तेंदुआ, हिरण और बाघ समेत अन्य जंगली जानवर समय समय पर सड़क और टांडा जंगल से गुजरने वाले नैनीताल हाईवे पर दिखाई देते आए है।
कई बार जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में भी आ जाते है। हाथी और तेंदुआ के साथ ही अब बाघ भी नैनीताल हाईवे पर दिखाई देने लगा है। सोमवार रात रुद्रपुर से हल्द्वानी जाने वाले कुछ लोगों को नैनीताल रोड पर अचानक एक बाघ दिखाई दिया। यह देख उन्होंने अपने वाहनों की रफ्तार रोक ली। बाद में बाघ के सड़क क्रास करने पर ही यातायात संचालित हुई।
यह भी पढ़ें- टाइगर स्टेट में असुरक्षित बाघ... सालभर में 54 मौतों पर हाईकोर्ट सख्त, केंद्र-राज्य और NTCA से मांगा जवाब
यह भी पढ़ें- जंगल में आग जलाकर बैठे युवक को बाघ ने बनाया निवाला, मृतक का सिर व शरीर के कुछ हिस्से ही मिले
Pages:
[1]