हल्द्वानी में उमेश्वर महादेव मंदिर के पीछे से चंदन का पेड़ काटकर ले गए चोर, एक हिस्से की कीमत 50 हजार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/crime-1768973783848.webpरामपुर रोड स्थित डालाकोटी कंपाउंड में अज्ञात चोरों के कारनामे। प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। शहर में चंदन तस्करों की सक्रियता एक बार फिर सामने आई है। इससे पहले भी हल्द्वानी में चंदन के पेड़ चोरी होने के मामले सामने आए हैं। इस बार डालाकोटी कंपाउंड में अज्ञात चोरों ने देर रात चंदन के एक पेड़ को काटकर उसका कीमती हिस्सा चोरी कर लिया।
रामपुर रोड डालाकोटी कंपाउंड के मालिक उमेश डालाकोटी ने बताया कि उनका उमेश्वर महादेव मंदिर है, मंदिर परिसर के पीछे से चोरों ने पेड़ काट लिया। कोतवाली हल्द्वानी में दी तहरीर में कहा कि 20 जनवरी की रात लगभग 12:30 बजे से सुबह 4:00 बजे के बीच, उनके परिसर में लगा चंदन का पेड़ अज्ञात चोरों ने पूरी तरह काट दिया।
चोर पेड़ को जमीन पर गिराकर उसके बहुमूल्य हिस्से काटकर ले गए। यह हिस्सा करीब 50 हजार रुपए मूल्य का है। दरअसल चंदन का पेड़ अत्यंत कीमती होता है और इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी मांग रहती है। इसी कारण चोर गिरोह सक्रिय होकर इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं। पीड़ित ने इसे पूर्णतः अवैध कृत्य बताते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
हल्द्वानी कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी के राजपुरा में मजदूर पर 10 लोगों का हमला, पुरानी रंजिश के कारण लाठी-रॉड से बेरहमी से पीटा
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी में गौला बाईपास में टैंकर ने कार को कुचला, नैनीताल के गोल्फ कोर्स कर्मी की मौत
Pages:
[1]