Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

दिल्ली में 26 जनवरी को धमाके की साजिश, हरियाणा से मोस्ट वांटेड कालू गिरफ्तार; खालिस्तानी समर्थकों से जुड़ा लिंक

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/delhi_blast_news-1768973967162.webp

लाल किले के सामने हुआ था विस्फोट (फाइल फोटो)





संवाद सूत्र, जींद। देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को बम से धमाका करने की साजिश में सफीदों शहर के वार्ड पांच निवासी 36 वर्षीय कुलदीप उर्फ कालू का नाम सामने आया है।

सोमवार शाम को पंजाब के लुधियाना से पुलिस टीम पहुंची और उसी के मकान से उसे हिरासत में लेकर चली गई। उस पर खालिस्तानियों के संपर्क में होने का शक है। वह अपनी फेसबुक आइडी पर खालिस्तानियों के फोन नंबरों की डीपी लगाकर रखता था।

कुलदीप पर आरोप है कि 26 जनवरी को खालिस्तान समर्थकों के साथ मिलकर दिल्ली में आतंकी हमला करने की साजिश में वह शामिल है। पुलिस ने लुधियाना से कई लोगों को इसी मामले में पकड़ा है।
अमरेकिा में 10 महीने तक जेल में रहा

पूछताछ में कुलदीप का नाम सामने आया था। जिस पर पुलिस उसे हिरासत में लेकर गई। कुलदीप 2019 में डंकी के रास्ते अमेरिका गया था। उसी समय अमेरिका पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और 10 माह तक जेल में बंद रखा।

साल 2020 में जेल से बाहर आने के बाद उसे भारत भेज दिया। कुलदीप पर 2016 में सफीदों में हादसे का भी एक मामला दर्ज है।
महीने अमेरिका में जेल काट चुका है कुलदीप

दिल्ली पुलिस ने आतंकियों के पोस्टर लगाए, उनमें कालू भी शामिल दिल्ली पुलिस ने 10 आतंकियों समेत कुलदीप के पोस्टर भी दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर लगाए हैं। इनमें हरविंदर उर्फ रंधा, कुलवंत, कुलदीप उर्फ कालू, अवतार सिंह, करणवीर, हर्शदीप उर्फ हर्श, भूपेंद्र उर्फ भिंडरा, पुरुषोतम उर्फ पम्मा, वाधवा सिंह उर्फ बब्बर, गुरमीत के नाम शामिल हैं। ये सभी दिल्ली पुलिस की मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल हैं।
Pages: [1]
View full version: दिल्ली में 26 जनवरी को धमाके की साजिश, हरियाणा से मोस्ट वांटेड कालू गिरफ्तार; खालिस्तानी समर्थकों से जुड़ा लिंक

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com