दिवंगत ASI संदीप लाठर की पत्नी को मिली MDU रोहतक में PGT मैथ की नौकरी, CM सैनी ने पूरा किया वादा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Sandeep-Lather-wife-1768974036952.webpएएसआई संदीप लाठर की पत्नी संतोष कुमारी को पीजीटी मैथ के पद पर एमडीयू रोहतक में नौकरी मिली है (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, पंचकूला।एएसआई संदीप लाठर की पत्नी को पीजीटी मैथ के पद पर नियुक्ति मिलेगी। संतोष कुमारी को कैम्पस स्कूल, एमडीयू रोहतक में ग्रुप बी की नौकरी मिली है। परिवार को करीब 2 करोड़ 6 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी की गई है।
बता दें कि दिवंगत एएसआई संदीप लाठर ने 14 अक्टूबर को गांव लाढौत से धामड़ रोड पर अपने मामा के खेतों में बने कोठड़े की छत पर जाकर अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। सुसाइड से पहले उन्होंने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था और चार पेज का एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें संदीप ने आईपीएस वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे।
सीएम सैनी ने परिवार से मुलाकात के बाद नौकरी का आश्वासन दिया था, जिसे अब पूरा किया गया है। कैबिनेट ने कुंजपुरा, मडलौडा और शहजादपुर को नगरपालिका का दर्जा भी दिया।
Pages:
[1]