पति के सऊदी में रहने से नाराज थी बहू, ससुर पर लगा दिया छेड़छाड़ का आरोप, आहत अधेड़ ने ट्रेन से कटकर दे दी जान
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/20MZN_9_20012026_292-1768973369848-1768974439772.webpजागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हाजीपुरा में पारिवारिक विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ गया। पुत्रवधू द्वारा छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद मानसिक तनाव में आए ससुर ने ट्रेन से कटकर जान दे दी।
महिला ने अपने पति, जेठ, सास-ससुर और तीन ननद समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज दहेज उत्पीड़न, तीन तलाक और छेड़छाड़ का आरोप में थाना सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज कराया था।
यह है पूरा मामला
सोमवार देर शाम को हाजीपुरा के सामने से जा रहे रेलवे लाइन पर 55 वर्षीय इस्तकार ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। इस्तकार के बड़े बेटे आस मोहम्मद ने बताया कि उसके छोटे भाई राजा की शादी 21 माह पूर्व नाजमा पुत्री युसुफ निवासी नई आबादी खतौली के साथ हुई थी। उसका भाई राजा सऊदी अरब में काम करता था।
पति के बाहर रहने से नाजमा नाराज रहती थी। इस बात पर नाजमा विवाद करने लगी। 17 जनवरी को नाजमा ने अपने चाचा असलम उर्फ पूजा उर्फ चवन्नी, पिता युसुफ के साथ मिलकर उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न, तीन तलाक व पिता इस्तकार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया दिया था।
तभी से नाजमा व उसके स्वजन इस्तकार को प्रताड़ित कर रहे थे। जेल भिजवाने की धमकी देने के साथ फैसले के नाम पर 20 लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे। पुत्रवधू द्वारा छेड़छाड़ का आरोप इस्तकार सहन नहीं कर पाए, मानसिक रूप से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।
आस मोहम्मद ने सिविल लाइंस थाने पर नाजमा, बिबाल, रहीसू, युसुफ और असलम के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। उधर, मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस से शव आने के बाद सरवट स्थित कब्रिस्तान में सिपुर्द ए खाकर दिया गया। सिविल लाइंस थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
नाजमा के चाचा ने कराया था मुकदमा
17 जनवरी को नाजमा के चाचा असलम उर्फ पूजा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाए थे शादी के बाद से ही नाजमा के ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे। ससुर इस्तकार, नाजमा पर बुरी नजर रखता था। 13 जनवरी को नाजमा के ससुर इस्तकार ने उसके साथ छेड़छाड़ की और हाथ भी पकड़ा।
जब वह लोग नाजमा के ससुराल में पहुंचे तो उसे मारपीट कर बाहर निकाल दिया। असलम ने नाजमा के पति राजा पर भी तीन तलाक देने का आरोप लगाया। सिविल लाइंस थाने पर राजा, उसके पिता इस्तकार, जेठ आसमोहम्मद, सास इमराना उर्फ काली, ननद आसमा, रजिया और हिना पर मुकदमा कराया था।
Pages:
[1]