रहिका–दरभंगा मुख्यमार्ग पर ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Road-accident-1768975932906.webpघायल को प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, मधुबनी। Rahika Darbhanga road accident: रहिका थाना क्षेत्र के रहिका–दरभंगा मुख्यमार्ग (एनएच-527बी) पर ककरौली चौक के समीप देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रहिका से दरभंगा की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी।
इस दुर्घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान बिस्फी प्रखंड के भजपंडौल पंचायत अंतर्गत समौल गांव निवासी भोगी यादव के रूप में हुई है।
वहीं गंभीर रूप से जख्मी युवक की पहचान राजेंद्र यादव के रूप में की गई है। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए डीएमसीएच रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही रहिका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार बताया जा रहा है।
Pages:
[1]