Artist Pension Scheme : अब बिहार के कलाकारों को मिलेगी आर्थिक सुरक्षा, पेंशन योजना से बदलेगी जिंदगी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/kalakar-1768977460913.webpबिहार के कलाकारों को मिलेगी आर्थिक सुरक्षा
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार सरकार ने राज्य के कलाकारों को सम्मान और आर्थिक सुरक्षा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 50 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ कलाकारों को प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी, जिससे उनके जीवन में आर्थिक स्थिरता आएगी और कला साधना को नया संबल मिलेगा।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/21/template/image/kalakar-1-1768977672161.jpg
बिहार म्यूजियम में हुआ प्रथम पेंशन वितरण समारोह
कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा मंगलवार को बिहार म्यूजियम में मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के अंतर्गत प्रथम पेंशन राशि वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कला एवं संस्कृति मंत्री अरुण शंकर प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में पटना जिले के 18 वरिष्ठ कलाकारों को प्रतीकात्मक चेक प्रदान कर पेंशन राशि सौंपी गई।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/21/template/image/kalakar-2-1768977687322.jpg
राज्यभर के कलाकारों को डीबीटी के माध्यम से मिला लाभ
पटना के अलावा राज्य के सभी जिलों से चयनित कलाकारों को पेंशन राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम में पटना, सारण, जहानाबाद, बांका, किशनगंज, खगड़िया, अररिया, भोजपुर और पूर्णिया सहित कई जिलों के अधिकारी और कलाकार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/21/template/image/kalakar-3-1768977701046.jpg
50 वर्ष की उम्र के बाद मिलेगी 3000 रुपये मासिक पेंशन
मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के अंतर्गत 50 वर्ष से अधिक आयु और कला के क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षों का योगदान देने वाले कलाकारों को 3000 रुपये प्रति माह पेंशन प्रदान की जा रही है। यह राज्य में कलाकारों के लिए पहली समर्पित सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसे लेकर कलाकारों में उत्साह देखा जा रहा है।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/21/template/image/kalakar-4-1768977724666.jpg
कलाकारों की आर्थिक सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता: मंत्री
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि यह योजना कलाकारों को आर्थिक सुरक्षा देने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि कलाकार समाज की सांस्कृतिक पहचान होते हैं और उनके सम्मान एवं संरक्षण की जिम्मेदारी सरकार की है। उन्होंने कलाकारों से अपनी कला को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय युवा उत्सव के कलाकारों को मिला सम्मान
समारोह के दौरान 29वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया गया। रोहतास के पार्थ कौशिक, पटना की आयूषी आर्या, महिमा मौर्या और दीपक कुमार को चित्रकला, नवाचार, लोक सांस्कृतिक गायन और भाषण जैसी विधाओं में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मान प्रदान किया गया।
विभागीय डायरी का हुआ विमोचन
इस अवसर पर मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने कला एवं संस्कृति विभाग की डायरी का भी विमोचन किया। कार्यक्रम में संग्रहालय निदेशालय के निदेशक कृष्ण कुमार, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की निदेशक रूबी, संयुक्त सचिव महमूद आलम, आंतरिक वित्तीय सलाहकार राणा सुजीत कुमार टुनटुन सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को कलाकारों के लिए सम्मान, सुरक्षा और स्थायित्व की दिशा में एक मील का पत्थर माना जा रहा है, जिससे राज्य की समृद्ध कला-संस्कृति को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।
Pages:
[1]