Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

एटा हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली क्रूरता की परतें, सिर-चेहरे पर अनगिनत वार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/etah-mass-murder-1768977853214.webp

एटा हत्याकांड।



जागरण संवाददाता, एटा। माता-पिता और पत्नी व बेटी की हत्या करने वाले नगला प्रेमी के कमल सिंह ने क्रूरता की हद पार कर दी थी। उसने मृतकों के सिर और चेहरे पर ईंट से कई प्रहार किए, जिसके कारण हड्डियां टूट गईं। कुछ हड्डियां चूरा हो गईं। सभी का पोस्टमार्टम पैनल से कराया गया।

वीडियोग्राफी भी कराई गई। ज्योति की स्लाइड भी बनाई गई है। सभी का विसरा सुरक्षित रखा गया है, उसकी जांच भी की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि वारदात से पूर्व मृतक खाना खा चुके थे।
पैनल से कराया गया मृतकों का पोस्टमार्टम, बिसरा सुरक्षित

नगला प्रेमी में गंगा सिंह शाक्य, उनकी पत्नी श्यामा देवी व पुत्रवधू रत्ना और पौत्री ज्योति की गंगा सिंह के बेटे ने ईंट के प्रहारों से बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने सोमवार शाम चारों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए थे, जहां 11.45 बजे पोस्टमार्टम शुरू हो पाए। सबसे पहले श्यामा देवी का पोस्टमार्टम किया गया।

दूसरे नंबर पर ज्योति और तीसरे पर रत्ना और चौथे पर गंगा सिंह शाक्य का पोस्टमार्टम हुआ। इस दौरान महिलाओं के लिए डॉ. श्वेता राजपूत और डॉक्टर राजीव किशोर का दो सदस्यीय पैनल बनाया गया था। जबकि गंगा सिंह का पोस्टमार्टम डॉ. राजीव किशोर और डॉ. उत्सव जैन ने किया। जबकि पंचनामा के लिए पुलिस ने चार टीमें लगाईं थीं।
ज्योति की स्लाइड भी बनाई गई, मौत से पहले सभी कर चुके थे भोजन

कागजी औपचारिकताओं को पूरा करने में हुई देरी के चलते पोस्टमार्टम देरी से शुरू हो पाए। चार बजे तक सभी मृतकों के पोस्टमार्टम होने के बाद उन्हें वहीं सुरक्षित रखवा दिया गया। सुबह पुलिस घर लेकर गई। इस बीच पोस्टमार्टम के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि चारों मृतकों के सिर और चेहरों पर भरपूर प्रहार किए गए, ताकि उनके बचने की गुंजाइश न रहे। सिर की हड्डियां टूटकर चकनाचूर हो गईं थीं।
सभी मृतकों का विसरा सुरक्षित रखा गया

चेहरों की भी हड्डियां टूटी हुईं मिलीं। ज्योति का गला घोंटने का प्रयास किया गया था, यह भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है। चिकित्सकों का कहना है कि सभी मृतकों का विसरा सुरक्षित रखा गया है, ताकि आवश्यता पड़ने पर पुलिस जांच करा सके। ज्योति की दो स्लाइड बनाईं गईं हैं।

यह भी पढ़ें- बेटा निकला मां-बाप, पत्नी और बेटी का कातिल! एटा में हुईं चार हत्याओं का सनसनीखेज खुलासा

यह भी पढ़ें- एटा हत्याकांड : बदहवास कमल सिंह, गुमसुम बेटा और बेटी... सभी के मन में एक सवाल किसने कीं चार हत्याएं?

यह भी पढ़ें- एटा हत्याकांड: 75 मिनट में चार हत्याएं, एक घर और कातिल फरार... CCTV में सिर्फ बेटा
Pages: [1]
View full version: एटा हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली क्रूरता की परतें, सिर-चेहरे पर अनगिनत वार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com