NABARD Recruitment 2026: डेवलपमेंट असिस्टेंट के पदों पर आवेदन शुरू, 21 फरवरी को होगी परीक्षा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/nabard--1768982915245.webpNABARD Recruitment 2026: यहां देखें पूरी जानकारी।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) की ओर से डेवलपमेंट असिस्टेंट और डेवलपमेंट असिस्टेंट (हिंदी) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी करने का सपना रहे हैं। वे नाबार्ड में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 03 फरवरी तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
आयु-सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में दस वर्ष की छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
डेवलपमेंट असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, डेवलपमेंट असिस्टेंट (हिंदी) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास हिंदी या अंग्रेजी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
परीक्षा पैटर्न
डेवलपमेंट असिस्टेंट की प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से अंग्रेजी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग विषय से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा, डेवलपमेंट असिस्टेंट (हिंदी) की परीक्षा में उम्मीदवारों से अंग्रेजी, हिंदी और अंग्रेजी प्रोफेशनल ज्ञान और रीजनिंग विषय से 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। यह परीक्षा एक घंटे के लिए आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
नाबार्ड में डेवलपमेंट असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाइटwww.nabard.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके अलावा, एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस में छूट दी गई है, जबकि अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 450 रुपये निर्धारित है। हालांकि सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये इंटीमेशन चार्ज देना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें: IBPS RRB Clerk Prelims Result 2026: आरआरबी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, यहां से कर सकेंगे चेक
Pages:
[1]