मौसेरी बहन ने घर में कर दिया ऐसा कांड, पुलिस भी हैरान; सामने आया तांत्रिक कनेक्शन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/meerut-crime-1768360048445-1768982917802.webpअलमारी से कैश चोरी। सोशल मीडिया
जागरण संवाददातात, गुरुग्राम। गुरुग्राम में सेक्टर-53 थाना क्षेत्र के पाश्र्वनाथ एक्सोटिका सोसायटी स्थित घर की अलमारी में एक युवती की शादी के लिए रखे 42 लाख रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी का आरोप युवती की मौसेरी बहन पर ही लगा है।
परिवार ने जब सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो उसमें वह चोरी किए पैसे ले जाते दिखी। इस पर परिवार ने थाने में आरोपी के खिलाफ सोमवार को केस दर्ज कराया। फिलहाल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पाश्र्वनाथ एक्सोटिका सोसायटी में रहने वाले गौरी शंकर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी देविका की शादी 20 फरवरी 2026 को होनी है। यह काफी पहले तय हो गई थी। परिवार और दोस्तों से पैसे इकटठे करके उन्होंने अपने घर के लाक में करीब 42 लाख 50 हजार रुपये जुलाई 2025 में रख दिए थे। यह पैसे लकड़ी की अलमारी में दो गते के बाक्स में थे।
बताया कि उनका बेटा भानू प्रताप लंदन में रहता है। वह 20 अगस्त को अपनी पत्नी के साथ लंदन गए थे। हालांकि उससे पहले उनकी दोनों बेटियां अकेली न रहें, इसलिए उनकी पत्नी ने अपनी बहन गीता और उसकी बेटी शुभी सैनी को घर पर रहने के लिए बुलाया था।
गौरी शंकर ने बताया कि वह 20 दिन बाद सात सितंबर को वापस आ गए। हालांकि, तब उन्होंने अलमारी की जांच नहीं की। कुछ दिन पहले दिसंबर में जब वह शादी की खरीदारी करने के लिए पैसे निकालने गए तो चाबी नहीं मिली। अलमारी का लाक तोड़ा गया तो उसमें पैसे गायब मिले।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम वालों की बल्ले-बल्ले, करोड़ों रुपयों से चकाचक होंगी सड़कें; मार्केट की भी बदलेगी सूरत
उन्होंने दोनों बेटियों और गीता व शुभी से पूछा, लेकिन सभी ने चोरी की बात से इनकार कर दिया। इसके बाद गौरीशंकर ने कैमरे की हार्ड डिस्क से फुटेज ली तो इसमें पता चला कि 28 अगस्त 2025 को शुभी सैनी हाथ में एक गत्ते का बाक्स पकड़कर बाहर जाती दिखाई दी। उसके हाथ में एक अन्य बैग भी था, जो भरा हुआ था।
वहीं, सख्ती से पूछताछ में शुभी ने चोरी की बात स्वीकार की। यह भी कहा कि उसने शबाना तांत्रिक की बातों में आकर ये रुपये चोरी किए। थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Pages:
[1]