शुगर मिल के पूर्व MD से ढाई करोड़ की ठगी, ठेकेदारी में मुनाफे का दिया झांसा, मुकदमा दर्ज
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/fraud-100-R-1768983001598.webpप्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। ठेकेदारी में मुनाफे का झांसा देकर करीब ढाई करोड़ की ठगी शुगर मिल के पूर्व प्रबंध निदेशक से करने का मामला सामने आया है। एसएसपी के आदेश पर थाना सदर बाजार पुलिस ने पांच नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। रुपया वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पंत विहार निवासी शेर सिंह चौहान वर्ष 2021 में शुगर मिल से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इस दौरान महीपाल निवासी रेणु विहार कालोनी उनके घर में मरम्मत करने के लिया था। जिसके बाद आरोपित ने उसने ठेकेदारी में लगाने के नाम पर रुपये देने को कहा और भारी मुनाफे का लालच दिया।
पीड़ित ने अपने और परिजनों के खातों से आरोपित और उसकी पत्नी के खातों में करीब 1.33 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। उन्होंने प्लाट और खेती के पेड़ बेचकर मिली रकम भी नकद में आरोपित को दे दी। आरोप है कि शुरुआत में कुछ रकम मुनाफे के तौर पर लौटाई गई, लेकिन बाद में भुगतान बंद कर दिया गया।
लगभग ढाई करोड़ रुपये बकाया होने पर जब पीड़ित ने दबाव बनाया तो आरोपित ने रकम लौटाने से इनकार कर दिया। आरोप है कि 25 मई 2025 को विपक्षी ने पीड़ित और उसके परिजनों के खिलाफ झूठा मुकदमा भी दर्ज कराया, जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है।
बाद में विपक्षी ने 98 लाख रुपये के तीन और 80 लाख रुपये का एक पोस्टडेटेड चेक दिया, लेकिन नियत तिथि पर भुगतान रुकवा दिया गया, जिससे चेक बाउंस हो गए। एसएसपी के आदेश पर थाना सदर बाजार पुलिस ने महीपाल, सुमित्रा, नितिन, निधि, मौसम और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें- आखिर अमीन ने क्यों उजाड़ दिया अपना हंसता-खिलखिलाता संसार\“, एक परिवार में पांच मौतों से पूरे इलाके के लोग हैरान
Pages:
[1]