वैष्णो देवी भवन पर प्राचीन गुफा बंद, श्रद्धालु अब कब कर सकेंगे दर्शन?
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/vaishno_devi+darshana-1768983110400.webpवैष्णो देवी भवन पर प्राचीन गुफा बंद (जागरण फोटो)
संवाद सहयोगी, कटड़ा। वर्तमान में मां वैष्णो देवी की यात्रा श्रद्धा और उत्साह के साथ निरंतर जारी है। श्रद्धालुओं को दिन के समय मां वैष्णो देवी की पवित्र और प्राचीन गुफा में प्रवेश करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। मंगलवार को सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक श्रद्धालुओं के लिए प्राचीन गुफा खुली रखी गई। बाद में बढ़ती भीड़ के कारण गुफा को बंद कर दिया गया।
अब संख्या कम होते ही गुफा को दोबारा से खोल दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह लगातार बना हुआ है। मंगलवार को दिनभर मौसम साफ रहा और बर्फीली हवाएं चलती रहीं। श्रद्धालु आधार शिविर कटड़ा में पंजीकरण कराकर परिवार के साथ भवन की ओर प्रस्थान करते रहे।
भवन पर कैसा है मौसम?
वहीं, धाम के लिए यात्रा पूरी तरह से सुचारू है। हालांकि, जारी कड़ाके की ठंड के चलते श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान बर्फीली हवाओं का सामना लगातार करना पड़ रहा है। शनिवार को दिनभर मौसम साफ रहा जिसके कारण श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधाएं बिना किसी परेशानी के उपलब्ध रही।
इनमें हेलीकॉप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा, रोपवे केवल कार सेवा जैसी सुविधाएं प्रमुख हैं। वहीं, श्रद्धालु घोड़ा, पिट्ठू तथा पालकी आदि का सहारा लेकर अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा करते रहे। वर्तमान में वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा के कपाट भी लगातार खुले हुए हैं जिसको लेकर श्रद्धालु उत्साहित नजर आ रहे हैं।
Pages:
[1]