कर्नल सीके नायडू ट्राॅफी के लिए UP Cricket Team घोषित: आदर्श बने कप्तान, युवा खिलाड़ियों को मौका
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Colonel-CK-Nayudu-Trophy-1768982844603.webpकर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान बने शहर के आदर्श सिंह।
जागरण संवाददाता, कानपुर। कर्नल सीके नायडू ट्राफी अंडर-23 के दूसरे चरण में उप्र टीम की कप्तानी धाकड़ सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह करेंगे। लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते आदर्श उप्र की रणजी टीम में भी जगह बना चुके हैं। वे इस सीजन ही अंडर-23 स्टेट वनडे ट्राफी में मुंबई के खिलाफ नाबाद 223 रन बनाकर आदर्श चर्चा में आए थे। अब आदर्श के कंधों पर कर्नल सीके नायडू ट्राफी में उप्र की टीम को नाकआउट में पहुंचाने का जिम्मा होगा। वे रणजी ट्राफी के स्थान पर कर्नल सीके नायडू ट्राफी में खेलेंगे।
बुधवार को घोषित हुई उप्र की 23 सदस्यीय टीम में मेरठ के पांच, सहारनपुर के चार, गाजियाबाद और लखनऊ के तीन-तीन, कानपुर तथा मुरादाबाद के दो-दो खिलाड़ी टीम में शामिल किए गए। कमला क्लब और ग्रीन पार्क में संपन्न हुए पांच दिवसीय कैंप के आधार पर चयनकर्ताओं ने उप्र की अंडर-23 टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगाई। उप्र की टीम 23 से 26 जनवरी तक भिलाई में छत्तीसगढ़ के साथ मुकाबला खेलेगी। 30 जनवरी से दो फरवरी तक उप्र की टीम उत्तराखंड से तथा छह से नौ फरवरी तक चंडीगढ़ के खिलाफ मैदान में उतरेगी।
उप्र की टीम
शहर
खिलाड़ी
कानपुर
आदर्श सिंह (कप्तान), अंश तिवारी
गाजियाबाद
काव्य तेवटिया, प्रशांत यादव, अक्ष सिंघल
लखनऊ
अली जाफिर मोहसिन, कार्तिकेय सिंह, अर्जुन कुमार सिंह
सहारनपुर
मो. अमान, दीपक राना, वंश चौधरी, मो. आसियान
मुरादाबाद
अक्षु बाजवा, सिद्धार्थ चौधरी
मेरठ
विजय कुमार, शुभम मिश्रा, रितुराज शर्मा, मानव सिंधु, चैतन्य पराशर
अमरोहा
विशाल
आगरा
दीपक राजपूत
प्रतापगढ़
हर्ष पांडेय
गाजीपुर
सचिन सिंह
अंडर-23 वनडे में मुंबई के खिलाफ खेल चुके 223 रनों की रिकार्ड पारी
बीसीसीआइ की अंडर-23 स्टेट वनडे ट्राफी में उप्र की ओर से खेलते हुए शहर के सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने मैराथन पारी खेलकर मुंबई पर शानदार जीत दिला चुके हैं। नवंबर माह में हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आदर्श ने 138 गेंदों पर 18 छक्के व 14 चौके लगाकर नाबाद 223 रनों की शतकीय पारी खेली थी। आदर्श ने दोहरा शतक लगाकर अंडर-23 में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकार्ड समीर रिजवी के नाम दर्ज था। समीर ने पिछले सीजन विदर्भ के खिलाफ 202 रनों की पारी खेली थी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की देखरेख में क्रिकेट की शुरुआत करने वाले आदर्श दमदार बल्लेबाजी के साथ स्किल के लिए पहचाने जाते हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज आदर्श उप्र की अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। आदर्श मूलरूप से जौनपुर के हैं। यूपी टी-20 लीग की खोज रहे बल्लेबाज आदर्श सिंह अंडर-19 इंडिया ए टीम में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज के रूप में खेल चुके हैं। आदर्श कानपुर प्रीमियर लीग में सर्वाधिक 455 रन बनाकर मैन आफ द सीरीज रहे थे।
सलामी बल्लेबाज अंश दिखाएंगे बल्ले का दम
किदवई नगर एच ब्लाक निवासी अंजनी तिवारी के बेटे अंश तिवारी दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं। जो लगातार शानदार प्रदर्शन कर उप्र की अंडर-23 टीम का हिस्सा बने हैं। अंश इससे पहले उप्र की अंडर-19 और पिछले सीजन में अंडर-23 वनडे और मल्टी डे टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वे यूपी टी-20 लीग में कानपुर सुपर स्टार की ओर से खेल चुके हैं।
Pages:
[1]