cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

Border 2 Collection: बुलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ी Sunny Deol की फिल्म, रिलीज से पहले किया इतने करोड़ का बिजनेस

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/border-2-advance-booking-collection-(1)-1768982634267.webp

बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग में हुई दमदार कमाई/ फोटो- Youtube



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक वॉर ड्रामा \“बॉर्डर 2\“ की रिलीज को बस अब 2 दिन बाकी है। सनी देओल और वरुण धवन स्टारर इस फिल्म ने सिनेमाघरों में आने से पहले ही कई बड़ी फिल्मों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।

1997 में रिलीज हुई बॉर्डर के अगले पार्ट की कहानी को मेकर्स 2026 में कैसे आगे बढ़ा रहे हैं, यह देखने के लिए फैंसकाफी एक्साइटेड हैं। बॉर्डर 2 का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए फैंस लगातार ऑनलाइन और ऑफलाइन जाकर टिकट बुक कर रहे हैं। एडवांस बुकिंग में बॉर्डर 2 की अब तक कितनी टिकट बिकी और कितने करोड़ का मूवी का कलेक्शन रिलीज से पहले हुआ, नीचे देखें आंकड़े:
\“बॉर्डर 2\“ ने किया 3 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस

बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग 19 जनवरी को खुली थी। 24 घंटे पूरे होने के साथ फिल्म की 53 हजार से अधिक टिकट बिक्री हो गई थी और कलेक्शन 1 लाख 64 करोड़ तक पहुंच गया था। अब दूसरे दिन भी सनी देओल की मूवी की एडवांस बुकिंग कमाई काफी इम्प्रेसिव रही। ये फिल्म रिलीज से पहले ही बुलेट ट्रेन वाली स्पीड पकड़ चुकी है।

यह भी पढ़ें- Border 2 की रिलीज से पहले KL Rahul ने ज्वाइन किया ये सोशल मीडिया ट्रेंड, यूजर्स बोले- \“साले साहब से मस्ती...\“

सैकनलिक डॉट कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो दिन में बॉर्डर 2 की 1 लाख से अधिक टिकट बिक्री हो गई है। वॉर ड्रामा की अभी तक 1 लाख 8 हजार 441 टिकट बिक चुकी हैं। वहीं इन टिकटों के बिकने से अभी तक जो एडवांस बुकिंग कमाई हुई है, वह 3.48 करोड़ की है। कल तक फिल्म को टोटल 7 हजार शोज मिले थे, लेकिन अब थिएटर्स में इसके शोज भी बढ़ा दिए गए हैं। बॉर्डर 2 को अभी तक कुल 9 हजार 309 शोज मिले हैं।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/21/template/image/border-111-1768982840525.JPG
किन शहरों में बॉर्डर 2 को अच्छी ओपनिंग मिलने की उम्मीद?

बॉर्डर 2 को डबल डिजिट में एक अच्छी ओपनिंग मिलने के पूरे चांसेस हैं। एडवांस बुकिंग में दिल्ली में इस फिल्म की टिकट बिक्री से जो कलेक्शन हुआ है वह अभी तक 93.95 लाख तक पहुंच चुका है। वहीं जम्मू कश्मीर में फिल्म ने 5.52 लाख का बिजनेस रिलीज से पहले कर लिया है। राजस्थान में फिल्म ने 23.2 लाख रुपए का कलेक्शन किया, वहीं महाराष्ट्र में फिल्म ने 46.26 लाख टिकट बिक्री से कमा लिए हैं।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/21/template/image/sunny-leaone-1768982875552.JPG

सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर वॉर ड्रामा फिल्म को सिनेमाघरों में आने में अभी भी 2 दिन बाकी है। ऐसे में ये पूरी उम्मीद है कि फिल्म रिलीज से पहले ही 7 से 8 करोड़ का बिजनेस कर ले और इसे बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग मिले।

यह भी पढ़ें- \“हमें एक-दूसरे से लड़वाया जा रहा है\“, Border 2 एक्टर Ahan Shetty ने इस न्यू कमर संग तुलना पर तोड़ी चुप्पी
Pages: [1]
View full version: Border 2 Collection: बुलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ी Sunny Deol की फिल्म, रिलीज से पहले किया इतने करोड़ का बिजनेस

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com