अब सस्ती होगी अनारक्षित यात्रा! रेलवन ऐप पर अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3% छूट; 6 महीने तक प्रभावी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/rail-one-1768983223380.webpरेलवन ऐप पर अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3% छूट
संवाद सहयोगी, सरिया (गिरिडीह)। रेल यात्रियों की सुविधा व डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेल प्रशासन ने रेलवन मोबाइल एप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुकिंग पर तीन प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है। यह विशेष सुविधा 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक प्रभावी रहेगी।यह जानकारी हाजीपुर जोन की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।
उन्होंने बताया कि रेलवन ऐप पर आर-वॉलेट को छोड़कर उपलब्ध सभी डिजिटल भुगतान माध्यम मसलन, यूपीआइ, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को सीधे तीन प्रतिशत की छूट मिलेगी।
तीन प्रतिशत कैशबैक बोनस की सुविधा
उन्होंने आगे बताया कि रेलवन ऐप के आर-वॉलेट से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को पहले से ही तीन प्रतिशत कैशबैक बोनस की सुविधा दी जा रही है। इस प्रकार डिजिटल भुगतान करने पर यात्रियों को या तो सीधी छूट अथवा कैशबैक के रूप में लाभ सुनिश्चित किया गया है।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को डिजिटल माध्यम से टिकट खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना तथा नकद लेनदेन को कम करना है।
एक ही मंच पर आरक्षित व अनारक्षित टिकट
कहा कि इससे डिजिटल टिकटिंग को व्यापक स्तर पर बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों को अधिक सुविधा प्राप्त होगी। रेलवन ऐप एक ही मंच पर आरक्षित व अनारक्षित टिकटों के साथ-साथ प्लेटफार्म टिकट की बुकिंग, ट्रेन का लाइव लोकेशन, पीएनआर स्टेटस, कोच पोजीशन, भोजन बुकिंग, शिकायत/सुझाव, पार्सल ट्रैकिंग जैसी अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराता है।
उल्लेखनीय है कि 14 जनवरी 2026 से अब तक पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में रेलवन मोबाइल एप के माध्यम से दो लाख से अधिक यात्रियों ने टिकट बुक कर यात्रा प्रारंभ की है, जिससे पूर्व मध्य रेल को 20 लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है।
Pages:
[1]