cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

हिमाचल प्रदेश में 1000 सरकारी भवन खाली फिर भी बना दिए नए, कैबिनेट सब कमेटी ने रखा आंकड़ा; 6 विभागों में लापरवाही

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Minister-Rajesh-Dharmani-1768983385735.webp

आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी। जागरण आर्काइव



राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक हजार सरकारी भवन खाली हैं। इसमें से विभिन्न विभागों के रिक्त पड़े 500 भवनों की जानकारी मंत्रिमंडलीय उपसमिति के पास आ गई है। इससे पता चला है कि विभागों ने नए भवन बना दिए और पुराने भवन बेकार पड़े हैं, जिनका उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में 500 भवनों की जानकारी आई सामने

मंगलवार को मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक हुई और इस बैठक के बाद समिति के सदस्य आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बताया कि अभी ऐसे 500 भवनों की जानकारी सामने आई है।
कैबिनेट सब कमेटी देगी सरकार को रिपोर्ट

मंत्री ने बताया कि कई विभागों ने अपने नए भवन बना लिए हैं और पुराने बेकार पड़े हैं। कैबिनेट सब कमेटी सरकार को इस संबंध में अपनी रिपोर्ट देगी। स्कूलों के भी कई भवन खाली हैं जिनमें मरम्मत नहीं की गई है।
इन विभागों के भवन ज्यादा खाली

कृषि, पशुपालन, बिजली, लोक निर्माण, जल शक्ति व राजस्व विभाग आदि के भवन ज्यादा संख्या में रिक्त हैं। पंचायतों के भी काफी भवन खाली हैं। इन भवनों का कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इस संबंध में सारी जानकारी रिपोर्ट में दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के IAS अधिकारियों के पास कितनी संपत्ति, सरकार ने मांगा पूरा ब्योरा, क्यों जारी हुए निर्देश?

यह भी पढ़ें: धर्मशाला और शाहपुर में बनेगी ईको फ्रेंडली जिपलाइन, सालाना लाखों रुपये होगी कमाई; शिमला रोपवे के लिए नए सिरे से टेंडर नहीं
Pages: [1]
View full version: हिमाचल प्रदेश में 1000 सरकारी भवन खाली फिर भी बना दिए नए, कैबिनेट सब कमेटी ने रखा आंकड़ा; 6 विभागों में लापरवाही

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com