ICC ODI Rankings: Daryl Mitchell ने Virat Kohli से छीना नंबर-1 का ताज, रोहित को भी नुकसान
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/daryl-mitchell-kohli-icc-rankings-1768984426673.webpICC ODI Rankings Update: डैरिल मिचेल ने Kohli से छीना नंबर-1 का ताज
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC Men\“s ODI Rankings 2026: आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग्स में बड़ा फेरबदल हुआ है। न्यूजीलैंड के स्टार बैटर डैरिल मिचेल ने विराट कोहली से आईसीसी वनडे बैटर्स रैंकिंग का नंबर-1 का ताज छीन लिया हैं। भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज को कीवी टीम ने 2-1 से अपने नाम किया था।
इस सीरीज जीतने में न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल का अहम योगदान रहा, जिन्होंने राजकोट में 131 रन की नाबाद पारी और इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में 137 रन बनाए थे। इन पारियों का इनाम उन्हें आईसीसी वनडे बैटर्स रैंकिंग में मिला है। डैरिल मिचेल नंबर-1 पर 845 रेटिंग के साथ पहुंच गए हैं, जबकि किंग कोहली दूसरे पायदान पर खिसक गए। कोहली ही नहीं, बल्कि रोहित शर्मा को भी एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है।
ICC ODI Rankings Update: डैरिल मिचेल ने Kohli से छीना नंबर-1 का ताज
Pages:
[1]