deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

अजनाला के पास वकील पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बदमाशों ने कार घेरी; थाने में घुसकर बचाई जान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Gunfire-on-advocate-1768984945872.webp

वकील की गाड़ी पर चली गोलियां (प्रतीकात्मक फोटो)



जागरण संवाददाता, अमृतसर। अजनाला के पास कर सवार वकील पर कुछ बदमाशों ने बुधवार की दोपहर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए और वकील ने किसी तरह अपना बचाव कियाl अपनी जान बचाते हुए वकील ने तेजी से कर भागी और थाने के भीतर घुसा दी।

जानकारी के मुताबिक वकील सुनील पाल अपने एक साथी और बच्चों के साथ अमृतसर से अजनाला लौट रहे थेl रास्ते में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक कर ने उनका पीछा शुरू कर दियाl देखते ही देखते दो कारण और एक बाइक सवार ने उन्हें घेर लियाl सुनील कुछ समझ पाए हमलावरों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

सुनील ने आनंद फैन में कर भागी और कुछ ही दूरी पर थाने के अंदर कर लेकर पहुंच गएl आरोपी तो ने भी अपने वाहन भगाए और पीछा करते हुए आगे निकल गएl थाना प्रभारी हिमांशु भगत ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है।
Pages: [1]
View full version: अजनाला के पास वकील पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बदमाशों ने कार घेरी; थाने में घुसकर बचाई जान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com