Daldal Trailer Out: हिंसा और बर्बरता देख कांप उठेगा कलेजा, खतरनाक है Bhumi Pednekar की दलदल का ट्रेलर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/DALDAL-TRAILER-1768984555049.webpवेब सीरीज दलदल का ट्रेलर आउट (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bhumi Pednekar Daldal Web Series Trailer: सिनेमा का सीरियल किलर जॉनर हमेशा से सिनेप्रेमियों की पहली पसंद रहा है। इस कड़ी में अब नया नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की आने वाली वेब सीरीज दलदल का शामिल हो रहा है, जिसकी अनाउंसमेंट हाल ही में हुई थी। अब मेकर्स की तरफ से दलदल का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें हिंसा और बर्बरता से भरे सीन्स की भरमार देखने को मिलेगी।
दलदल के इस ट्रेलर को देखने के लिए आपको मजबूत कलेजे की जरूर पड़ेगी। आइए एक नजर भूमि पेडनेकर की इस अपकमिंग सीरियल किलर थ्रिलर सीरीज के ट्रेलर पर डालते हैं।
दलदल का ट्रेलर आया सामने
कुछ दिन पहले भूमि पेडनेकर स्टारर दलदल का टीजर वीडियो रिलीज किया गया था, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई। अब जब दलदल का लेटेस्ट ट्रेलर सामने आया है तो सिनेप्रेमियों की ये उत्सुकता सातवें आसमान पर पहुंच गई है। मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने एक्स हैंडल पर दलदल के लेटेस्ट ट्रेलर को शेयर किया है। 1 मिनट 52 सेकेंड में आपको सस्पेंस और वॉयलेंस भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/21/template/image/DALDAL-TRAILER-(1)-1768985582882.jpg
यह भी पढ़ें- Daldal Teaser Out: कमजोर दिल वाले रहें दूर, Bhumi Pednekar की \“दलदल\“ का रूह कंपाने वाला टीजर रिलीज
ट्रेलर में दिखाया गया है कि मुंबई में एक के बाद एक कत्ल हो रहा है, जिसमें मर्दो को बेहद हिसंक तरीके से मौत के घाट उतारा जा रहा है, कभी उनके मुंह में चिकन ठूसा जाता है तो कभी मोबाइल फोन। इन हत्याओं को एक सीरियल किलर अंजाम दे रहा है। भूमि पेडनेकर इस सीरीज में एक लेडी पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं। लेकिन दलदल के ट्रेलर को देखने पर ऐसा महसूस हो रहा है कि वह दिन में पुलिस की नौकरी करती हैं और रात में मायानगरी में मर्डर करती हैं।
The past isn’t here to haunt. It’s here to hunt.#DaldalOnPrime, New Series, Jan 30@bhumipednekar @sureshtriveni78 @vikramix @amritrajguptaa @SamaraTijori #AdityaRawal @Abundantia_Ent @priyawriter #SreekanthAgneesawaran #RohanDsouza @HussainHaidry @vish_dhamija @saurabhgoyall… pic.twitter.com/GRNWPzgyH3 — prime video IN (@PrimeVideoIN) January 21, 2026
खैर इसमें कितनी सच्चाई है वो तो दलदल की ओटीटी रिलीज के बाद पता चलेगा। फिलहाल सोशल मीडिया पर प्राइम वीडियो की अपकमिंग वेब सीरीज दलदल की ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है।
ओटीटी पर कब रिलीज होगी
दलदल का ट्रेलर देखने के बाद हर कई इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहा है। बता दें कि 30 जनवरी 2026 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दलदल को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Daldal OTT Release: ओटीटी पर दिखेगी खूनी खेल के दलदल की कहानी, कब और कहां स्ट्रीम होगी वेब सीरीज?
Pages:
[1]