Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

जसीडीह रेलवे स्टेशन पर होगा सुविधाओं का विस्तार, आरोग्य भवन और आरओबी का किया जाएगा निर्माण

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/Jasidih-Station-1768986546563.webp

जसीडीह रेलवे स्टेशन पर होगा सुविधाओं का विस्तार, आरोग्य भवन और आरओबी का किया जाएगा निर्माण



जागरण संवाददाता, देवघर। आसनसोल एवं मालदा के मंडल समिति की बैठक में दोनों मंडल क्षेत्र के सांसद और सांसद प्रतिनिधियों ने भाग लिया। रेलवे की ओर से जीएम रेलवे मिलिंद देउस्कर, मालदह डीआरएम मनीष गुप्ता और आसनसोल डीआरएम सुधीर कुमार शर्मा मुख्य रूप से थे।

बैठक में सभी सांसद और सांसद प्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्या और कुछ सुझावों को रेखा। गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे की ओर से सांसद प्रतिनिधि हरिकिशोर सिंह ने जसीडीह रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं में इजाफा करने समेत कई मांगों को रेलवे के अधिकारियों के समक्ष रखा। जिस पर गंभीरता से विचार करते हुए यह आश्वासन दिया गया कि आरोग्य भवन, जसीडीह-संथाली आरओबी का कार्य इसी माह शुरू किया जाएगा।

हरिकिशोर ने जसीडीह के प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन पर एसकलेटर की जरूरत पर जोर दिया। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लिफ्ट को अनिवार्य बताया। कहा कि जसीडीह एक तीर्थ स्थल स्टेशन है। यहां सभी गाड़ियों का ठहराव कम से कम पांच मिनट होना जरूरी है। दोनों मुख्य द्वार पर ग्लोसाइन वाला जसीडीह स्टेशन का बोर्ड होना चाहिए।

प्लेटफॉर्म पर उच्च क्वालिटी का उदघोषणा साउंड सिस्टम होना चाहिए। जिसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। सभी प्रतीक्षालय में टीवी एवं साउंड बॉक्स लगाया जाना चाहिए। जिससे पैसेंजर को उसकी जगह पर गाड़ियों एवं अन्य सूचनाएं आसानी से मिलती रहे।

सांसद प्रतिनिधि ने प्लेटफॉर्म पर पर्याप्त संख्या में बैठने के लिए बेंच की जरूरत पर ध्यान आकृष्ट कराया। नया फूट ओवर ब्रिज जो संथाली को जोड़ता है उसे नया बनाया जाना चाहिए। सेकंड क्लास वेटिंग हॉल को विकसित करने की चर्चा की। बताया कि आरोग्य भवन और जसीडीह-संथाली आरओबी इसी महीना शुरू करने का आश्वासन बैठक में दिया गया। आरओबी का काम इस महीने शुरू हो जाएगा।
Pages: [1]
View full version: जसीडीह रेलवे स्टेशन पर होगा सुविधाओं का विस्तार, आरोग्य भवन और आरओबी का किया जाएगा निर्माण

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com