LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

UP में आपस में जुड़ेंगी शहरों की गैस पाइपलाइन, मेरठ से हुई इसकी शुरुआत, उपभोक्ताओं को होगा यह फायदा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/gail-gass-pipeline-1768985733137.webp

प्रतीकात्मक फोटो






प्रदीप द्विवेदी, मेरठ। लगभग सभी शहरों में पाइप लाइन से गैस आपूर्ति हो रही है। मान लीजिए अगर बागपत की तरह कभी मुख्य वितरण लाइन ही क्षतिग्रस्त हो जाए तो क्या होगा। परिणाम होगा ब्लैकआउट। ब्लैकआउट की स्थिति न आए इसलिए अब शहरों की पाइप लाइन को पास के शहरों की आपूर्ति लाइनों से जोड़ा जाएगा। इससे उपभोक्ताओं के सामने अचानक गैस का संकट नहीं होगा।

मेरठ से इसकी शुरुआत कर दी गई है यहां पर गेल गैस लिमिटेड ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की पाइप लाइन को दो तरफ जोड़ने के लिए विस्तार शुरू कर दिया है। एक तरफ हापुड़ जिले और दूसरी तरफ गाजियाबाद में मोदीनगर से जोड़ा जाएगा। जल्द ही इस तरह का प्रयोग मुजफ्फरनगर, शामली समेत अन्य शहरों में शुरू हो जाएगा।

यह प्रयोग बागपत की घटना से सीख लेकर किया जा रहा है। बागपत के मवीकलां में मुख्य वितरण पाइप लाइन फटने पर तीन दिन तक आपूर्ति ठप हो गई थी। उस समय में आपूर्ति सुचारू रखने के लिए मेरठ से सीएनजी वाले सिलेंडर टैंकर भेजे गए थे।
उसके कारण मेरठ में चार सीएनजी स्टेशन बंद हो गए थे। उस तरह की स्थिति आने पर समस्या गहरा सकती है। इसलिए गेल कंपनी ने शहरों की पाइप लाइन आपस में जोड़ने का निर्देश दिया है।

मेरठ में गेल गैस लिमिटेड, हापुड़, गाजियाबाद,शामली, मुजफ्फरनगर में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड व बागपत जिले में प्राइवेट कंपनी की आपूर्ति है। गेल गैस लिमिटेड के मेरठ क्षेत्र के महाप्रबंधक विनय कुमार ने बताया कि इस योजना के अनुसार सभी कंपनियों की पाइप लाइन जिला बार्डर पर नजदीकी पाइप लाइन से आपस में जोड़ी जाएंगी।
इससे लाभ यह होगा कि यदि संबंधित कंपनी की मुख्य आपूर्ति लाइन क्षतिग्रस्त हो जाती है तो पड़ोसी शहर की पाइप लाइन से आपूर्ति दी जाएगी ताकि ब्लैकआउट न हो। बार्डर पर दोनों जिलों की पाइप लाइन के बीच लगभग 50 मीटर का अंतराल रखा जाएगा। यदि आपात स्थिति आएगी तब दो घंटे में खोदाई करके संबंधित जिला उससे अपनी लाइन जोड़ लेगा।
बागपत में गेल गैस की पाइप लाइन का हुआ था हादसा

मवीकलां में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के पास यमुना में गेल कंपनी की प्राकृतिक गैस पाइपलाइन 16 अगस्त की दोपहर करीब 12 बजे दो स्थानों पर तेज धमाके के साथ फट गई थी। कंपनी के गौना स्थित सेंटर से गैस की सप्लाई बंद की गई थी। इससे यूपी, हरियाणा व दिल्ली के कुछ हिस्सों में करीब गैस आपूर्ति बाधित हुई थी। उस पाइप लाइन को हरियाणा के सोनीपत जिले की पाइप लाइन से जोड़ने में तीन दिन लग गए थे।
Pages: [1]
View full version: UP में आपस में जुड़ेंगी शहरों की गैस पाइपलाइन, मेरठ से हुई इसकी शुरुआत, उपभोक्ताओं को होगा यह फायदा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com