deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, एक की शादी अगले महीने तय थी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/acident-1768986279886.webp

दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत



जागरण संवाददाता, बक्सर। बक्सर-चौसा-मोहनिया एनएच 319ए पर रोहिनीभान गांव के पास बुधवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी है। घटना दो तेज रफ्तार बाइकों की टक्कर से हुई है। एक बाइक पर कैमूर जिले कुढ़नी थाना के चड़ेस गांव के दो जबकि, दूसरी पर बक्सर मुफस्सिल थाना के बनारपुर गांव के तीन युवक सवार थे।

किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। घटना के वक्त दोनों ही बाइकों की रफ्तार काफी तेज बतायी जा रही है। इनमें से एक बाइक टीवीएस की अपाची जबकि दूसरी राइडर थी।
दो युवकों की मौके पर मौत

टक्कर इतनी तेज और हादसा इतना भयावह था कि दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। एक और युवक की मौत इलाज के लिए भेजने के दौरान हुई है। शेष दोनों युवकों की हालत भी बेहद गंभीर बनी हुई है। मरने वाले युवकों में दो बनारपुर के जबकि एक कैमूर जिले का रहने वाला है। मृतकों में एक की पहचान कैमूर जिले का

बनारपुर के सुभाष सिंह कुशवाहा के 22 वर्षीय पुत्र सूर्यदेव सिंह के रूप में हुई है। उसकी अगले महीने 21 फरवरी को शादी होने वाली थी। दो दिन पहले पटना से घर आया था। पटना में रहकर ही नौकरी की तैयारी और पढ़ाई करता था।
Pages: [1]
View full version: दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, एक की शादी अगले महीने तय थी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com