LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

लखनऊ के कई इलाकों में 2 दिन नहीं आएगा पानी, पहले ही भरकर रख लें बाल्टी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/21/article/image/indore-water-case-1767371044515-1768986704182.webp



जागरण संवाददाता, लखनऊ। नगर निगम का जलकल विभाग बुधवार और 23 जनवरी को दो प्रमुख ओवरहेड टैंकों की सफाई करेगा। बुधवार को इंदिरा नगर के सेक्टर-नौ स्थित ओवरहेड टैंक की सफाई होने के कारण शाम से इंदिरा नगर सेक्टर आठ, सेक्टर नौ, सेक्टर 10, वैशाली इंक्लेव और आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

इसी तरह बुधवार को ही शाम को कृष्णानगर ओवरहेड टैंक की सफाई के कारण कृष्णानगर, विजयनगर, विनयनगर, बजरंगनगर, मानसनगर, सुभाषनगर जाफरखेड़ा, भोलाखेड़ा (आंशिक) आशुतोषनगर, तिवारीपुरम, शिवमनगर, विष्णुलोक कालोनी सहित आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति की जाती है। इन इलाकों में शाम को पानी नहीं आएगा।

शुक्रवार 23 जनवरी को पटेल नगर स्थित ओवरहेड टैंक की सफाई होगी। इस कारण शुक्रवार शाम को इस्माइलगंज गांव, दीपक नगर एवं उससे जुड़े क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। इन क्षेत्रों के लोग प्रभावित दिवसों में सुबह ही पानी का भंडारण कर लें।
Pages: [1]
View full version: लखनऊ के कई इलाकों में 2 दिन नहीं आएगा पानी, पहले ही भरकर रख लें बाल्टी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com